मेरठ: घनी आबादी में फिर दिखा तेंदुआ, सीसीटीवी में कैद, स्कूल-कॉलेज में छुट्टी, देखें Video

शहर में कई बार आ चुका है तेंदुआ, इसी वर्ष पल्लवपुरम के एक मकान में घुस गया था। 

मेरठ: घनी आबादी में फिर दिखा तेंदुआ, सीसीटीवी में कैद, स्कूल-कॉलेज में छुट्टी, देखें Video

मेरठ में शुक्रवार रात ढाई बजे शहर के बीच घनी आबादी में तेंदुआ टीपी नगर थाने के पीछे ज्वाला नगर में देखा गया।

मेरठ, अमृत विचार। जंगल से निकलकर शिकार की तलाश में तेंदुआ घनी आबादी के बीच पहुंच रहे हैं। मेरठ में शुक्रवार की रात टीपीनगर थाना क्षेत्र के ज्वाला नगर में सड़क पर तेंदुआ एक कुत्ते के पीछे भागता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। इसके बाद से ही वन विभाग व अन्य विभागों में हड़कंप मचा हुआ है। जहां तेंदुआ दिखा, वहां के सभी स्कूल कॉलेज की सुबह ही छुट्टी कर दी गई। अभिभावकों को मोबाइल पर मैसेज भेज कर जानकारी दी गई।

ढाई बजे सड़क पर दिखा तेंदुआ 
मेरठ में शुक्रवार रात ढाई बजे शहर के बीच घनी आबादी में तेंदुआ टीपी नगर थाने के पीछे ज्वाला नगर में देखा गया। कैमरे में कैद होने पर चौकीदार ने लोगों को तेंदुआ आने की सूचना दी और घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दी। साथ ही वन विभाग की टीम को भी तेंदुआ आने की सूचना दी गई। 

कैंटोमेंट अस्पताल और पल्लवपुरम में भी आया था तेंदुआ
ज्वाला नगर में तेंदुआ दिखाई देने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले कैनोमेंट अस्पताल में 2014 व इस वर्ष पल्लवपुरम में तेंदुआ देखा गया था। घंटों की मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा जा सका था। कम इंतजाम के चलते वन विभाग के तेंदुए को पकड़ने में पसीने छूट गए थे। किठौर, मवाना, दौराला में भी तेंदुए के दिखाई देने के मामले सामने आते रहे हैं। 

किठौर के जंगल में तेंदुए के दो शावक भी इसी वर्ष मिले थे। 2012 में हाइवे पर तेंदुए की हाइवे पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थीं। तब, जाकर वन विभाग ने शहर में तेंदुए होने की पुष्टि की थी। इससे पहले वन विभाग कभी जंगली बिल्ली तो कभी कुत्ते के पंजे के निशान बताकर लोगों को गुमराह करता रहा। 

तेंदुए की शुरू हुई तलाश
टीपीनगर थाना क्षेत्र के ज्वाला नगर में तेंदुआ दिखाई देने पर वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। टीम ने आस पास तेंदुए की तलाश शुरू कर दी। साथ ही लोगों को चौकन्ना रहने की हिदायत दी।

ये भी पढ़ें : मेरठ: अधिकारियों ने एसपी सिटी से मांगी रिपोर्ट, दरोगा समेत पांच लोगों के बयान दर्ज, महिला से भी पूछताछ

ताजा समाचार

प्रतापगढ़: महिला को अगवा कर बोलेरो सवार युवकों ने किया दुष्कर्म
लखीमपुर-खीरी: कुंडल छीनकर भागे युवक को लोगों ने दबोचा, सिर मुंडवाकर पुलिस को सौंपा
चित्रकूट: मिल गई दुल्हन, पुलिस ने मायकेवालों को किया सुपुर्द, ससुराल से गहने लेकर गायब हो गई थी नवविवाहिता
पीक सीजन को लेकर लंबी दूरी की नियमित ट्रेनों में सीटें फुल,समर स्पेशल में बुकिंग शुरु
मुरादाबाद: Heat stroke... उल्टी, डायरिया के मरीजों में इज़ाफा, डॉक्टर के नौनिहालों के लिए Tips
मां मेरा क्या कसूर: बहराइच में सड़क किनारे मिला नवजात शिशु, जिला अस्पताल में भर्ती, सीडब्लूसी ने ली यह जिम्मेदारी