रायबरेली: सड़क के किनारे लगे विद्युत पोल से टकराया बाइक सवार युवक, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार ,रायबरेली। शुक्रवार की रात बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे विद्युत पोल से टकरा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

यह हादसा ऊंचाहार सलोन मार्ग पर बहेरवा गांव के पास हुआ है। एनटीपीसी में काम करने वाली निजी कंपनी में इलेक्ट्रीशियन पद पर तैनात रूपचंद निवासी अक्षतपुर हरबंशपुर बस्ती  शुक्रवार की रात संयंत्र क्षेत्र से बाइक द्वारा एनटीपीसी के आवासीय परिसर स्थित अपने आवास में जा रहा था। रास्ते में बहेरवा गांव के पास युवक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे विद्युत पोल से टकरा गया।

जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।सीएससी में तैनात डॉक्टर एके वर्मा ने बताया कि उसके पैर की हड्डी टूटी हुई है और गंभीर आंतरिक छोटे हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: यूपी कोऑपरेटिव बैंक में शार्ट सर्किट से लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू

संबंधित समाचार