बहराइच: अधिवक्ता पर फायर करने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा, भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। शहर के बख्शीपुरा नईबस्ती में बीते पखवारे अधिवक्ता पर घर के सामने फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस दबोचने का दावा कर रही है। पकड़े गए युवक के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान भी मिला है। बरामद सामान को सीज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। 

एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानन्जय सिंह ने बताया कि दरगाह थाने के बख्शीपुरा नई बस्ती में नवम्बर माह के दूसरे सप्ताह में अधिवक्ता अशोक कुमार मिश्रा खटपट की आवाज सुनकर घर के बाहर निकल कर मौजूद दो युवकों से आधी रात में संदिग्ध रूप से खड़े होने का कारण पूछ रहे थे, तभी नकाबपोश बदमाश ने अधिवक्ता पर फायर झोंक दिया था। इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें लगाई गई थी।

एएसपी सिटी ने बताया कि सर्विलांस की मदद से देहात कोतवाल सत्येन्द्र बहादुर सिंह व सर्विलांस सेल की टीम ने रात में सेंट नार्बर्ट स्कूल के पीछे दबिश देकर शातिर चोर नगर कोतवाली के चांदपुरा निवासी मोहम्मद शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ के दौरान अधिवक्ता अशोक कुमार मिश्रा पर कट्टे से फायर करने के साथ ही आधा दर्जन चोरियों की वारदात कबूली है।

उसके कब्जे से भारी मात्रा में ज्वैलरी और नगदी बरामद हुई है। बरामद सामान को सील कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। गौरतलब हो कि अधिवक्ता पर हमले के मामले में पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए बीते दिनों अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर आंदोलन भी किया था। इसके बाद पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए  आरोपी को दबोचने का दावा किया है।

यह भी पढ़ें:-समस्या निस्तारण में बहराइच का जरवलरोड और श्रावस्ती का महिला थाना अव्वल, सम्मानित होंगे थानाध्यक्ष

 

संबंधित समाचार