समस्या निस्तारण में बहराइच का जरवलरोड और श्रावस्ती का महिला थाना अव्वल, सम्मानित होंगे थानाध्यक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। आम आदमी की ऑनलाइन प्राप्त होने वाली समस्याओ के निस्तारण में बहराइच जिले का जरवल रोड थाना और श्रावस्ती जिले का महिला थाना माह अक्टूबर में अव्वल रहे है। जरवलरोड थाने को प्रदेश में भी तृतीय स्थान हासिल हुआ है। बहराइच और श्रावस्ती के अव्वल थानों के थानाध्यक्षो को जिले के पुलिस अधीक्षक सम्मानित करेंगे। वहीं पांच थानों के थानाध्याक्षो को चेतावनी नोटिस जारी की जाएगी। 

प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में सुधार के लिए पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम लागू किया गया है। प्रति माह गोरखपुरजोन के अपर पुलिस महानिरीक्षक की ओर से जोन के प्रत्येक थानों की वोटिंग करवाकर टॉप फाइव और टॉप बॉटम सूची बनाई जाती है। जिसके तहत थानों को ग्रेड मिलता है। पीएआर सिस्टम के तहत अक्टूबर माह में हुई वोटिंग में बहराइच का जरवल रोड थाना जिले में नंबर 1 रहा है।

जबकि मुर्तिहा को द्वितीय, कैसरगंज को तृतीय, कोतवाली नगर को चतुर्थ और मटेरा थाने को पंचम स्थान मिला है। आम जनता की समस्याओं के बेहतर निस्तारण में जरवलरोड थाने ने प्रदेश में भी तीसरा स्थान हासिल किया है। इन सभी थानों के थानाध्यक्षों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे।

जबकि बहराइच जिले के नानपारा, रुपईडीहा, मोतीपुर, सुजौली और खैरीघाट थाने की स्थिति काफी निराशाजनक है। इन पांच थानों पर आम जनता की समस्याओं के निस्तारण में गंभीरतापूर्वक रूचि नहीं ली गई। जिसके चलते इन सभी थानों के थानाध्यक्षों को चेतावनी नोटिस जारी की जाएगी। 3 माह तक परफारमेंस में सुधार न होने पर थानाध्यक्षों को बदला भी जा सकता है। 

वहीं पडोसी श्रावस्ती जिले की बात करें तो श्रावस्ती जिले का महिला थाना अव्वल रहा है जबकि गिलौला थाने को जिले में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं श्रावस्ती जिले के थाना श्रावस्ती और सोनवा में समस्या निस्तारण के प्रति थानाध्यक्ष गंभीर नहीं दिखे जिसके चलते उन्हें भी नोटिस जारी होगी।

यह भी पढ़ें:-मेरठ में कक्षा दो की छात्रा से दुष्कर्म, कार में छोड़ने के बहाने किया था अपहरण

संबंधित समाचार