अमरोहा: बुर्के ने किया नुकसान, पकड़ा गया इरफान, तमंचा भी मिला..
अमरोहा, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में युवक ने बचने के लिए बुर्के का इस्तेमाल किया, फिर भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इस्लाम नगर निवासी इरफान पुत्र मुहम्मद इस्लाम को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहन रखा था, उसके पास से तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद बताया है कि युवक बाजारों में जेब काटने का काम किया करता था। जेब काटने के दौरान पकड़े जाने के खतरे से बचने के लिए अवैध तमंचा अपने पास रखता है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : रोजगार सेवक ढूंढ़ रहे गांवों में अस्तित्व खो चुके कुएं
