हरदोई: दो करोड़ की लागत से बनेगा पाली में रोडवेज बस स्टैंड, सार्थक हुई विधायक की पहल  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पाली /हरदोई, अमृत विचार। क्षेत्रीय लोगों को अब पाली नगर में प्रस्तावित रोडवेज बस अड्डे के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।  बहुत ही जल्द शिलान्यास करा कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। ये  बात क्षेत्र विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने एक भेंट वार्ता के दौरान कहीं। 

16 साल के लंबे इंतजार के बाद पाली नगर में प्रस्तावित रोडवेज बस अड्डे के निर्माण का रास्ता अब लगभग साफ हो गया है। नगर निवासी श्यामसुंदर द्वारा जो वाद न्यायालय में विचाराधीन था उस पर उन्होंने लिखित देते हुए कहा कि यदि रोडवेज बस अड्डा का निर्माण होता है तो वह अपनी जमीन सहर्ष दे देंगे। यह जानकारी देते हुए क्षेत्र के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने कहा कि बस अड्डे के निर्माण के लिए शासन द्वारा दो करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। कार्यदाई संस्था को पैसा दिया जा चुका है बहुत ही जल्द शिलान्यास रोडवेज बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।             

ये भी पढ़ें -  कल बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक, विधानसभा सत्र से पहले बनेगा समन्वय

संबंधित समाचार