कल बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक, विधानसभा सत्र से पहले बनेगा समन्वय
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र आगामी 5 से 7 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर कल सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी है। इस बैठक में सभी दलों के नेता आपस में विधानसभा सत्र को सुव्यवस्थित ढंग से चलने पर समन्वय बनाएंगे। विधानसभा सचिवालय और विधान परिषद सचिवालय ने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी की है। विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। कल रविवार को सर्वदलीय बैठक का आयोजन दोपहर साढ़े बारह बजे से किया जाना तय किया गया है।
ये भी पढ़ें - हरदोई: महिला ने पोल्ट्री फार्म के मुन्शी पर लगाया परिवार को बंधक बना फिरौती मांगने का आरोप
