यहां बकरे भी दे रहे हैं दूध, कीमत सुनकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
बुरहानपुर। अब तक आप सभी ने यही सुना होगा कि दूध तो केवल बकरी देती है। लेकिन मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां बकरे दूध दे रहे हैं। वो भी एक दो नहीं पूरे के पूरे चार, ये सुनकर हैरानी तो हुई होगी, क्योंकि दूध तो केवल बकरी देती हैं, लेकिन अब बकरे भी दे रहे हैं। बता दें यह कारनामा मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में हो रहा है, जिसे देखने को लिए लोगों की भीड़ जुट रही है।
ये भी पढे़ं- विवादास्पद तांत्रिक कंप्यूटर बाबा ने भारत जोड़ो यात्रा में लिया हिस्सा, भाजपा का हमला
दरअसल, पूरा मामला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला मुख्यालय का है, यहां 6 साल पहले सर ताज बकरी पालन प्रशिक्षण केंद्र व अनुसंधान केंद्र स्थापित किया गया था, जिसमें एक दर्जन से अधिक अलग-अलग बकरों की प्रजाति के करीब 350 से अधिक बकरा बकरी हैं, इन्ही में चार बकरे ऐसे हैं जो दूध देते हैं, एक प्रशिक्षणार्थी की नजर जब यहां के चार बकरों पर गई तो उसने देखा कि यह बकरे बकरियों की तरह दूध देते है।
बता दें इस प्रशिक्षणार्थी ने यहां के कर्मचारियों से पूछा तो उन्हें यह कुछ नया नहीं लगा, क्योंकि वह पहले भी ऐसा नजारा देख चुके थे, ऐसे में इस प्रशिक्षणार्थी ने यह बात सोशल मीडिया पर अपलोड की तो सब हैरान हो गए कि क्या कभी ऐसा भी होता है कि बकरी जगह बकरा दूध दे।
जिसके बाद यह नाजारा देखने के लिए यहां लोगों की भीड़ लगने लगी। ये बात किसी के गले नहीं उतरने वाली हैं लेकिन सच्चाई ये है कि बकरे भी दूध दे रहे हैं। इस बार में बकरी पालन केंद्र के मैनेजर ने बताया उनके यहां चार बकरें ही दूध दे रहे हैं, ये बकरे राजस्थानी नस्ल के हैं और इन्हें अच्छी डाइट की जरुरत होती है।
खास बात यह है कि इन बकरों की शारीरिक बनावट अन्य बकरों की ही तरह है, लेकिन दूध देने के लिहाज से कुछ अलग भी है क्योंकि इनके दो थन भी हैं, ये बकरे दिन भर में 250 मिली लीटर तक दूध दे रहे हैं।
वहीं इन बकरों की कीमत जानकर भी आप हैरान रह जाएंगे। यह अन्य सामान्य बकरों की तरह सस्ते नहीं है, फॉर्महाउस के ओनर ने बताया यह राजस्थानी नस्ल के बकरे हैं और इनकी कीमत 50 हजार रुपए से लेकर चार लाख रुपए तक है।
आगे बताया कि अमूमन बकरों का शरीर बड़ा होता है, लेकिन ये बकरे थोड़े अलग हैं, चारों बकरों भारी-भरकम तो हैं, लेकिन काफी हद तक इनकी बनावट बकरियों जैसी है। इसलिए यह नजारा देखने के लिए लोग इन्हें देखने पहुंच रहे हैं।
ये भी पढे़ं- भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए दिव्यांग, राहुल गांधी से की बातचीत
