शाहजहांपुर: चहक उठे दिव्यांग... कहीं ट्राई साइकिल मिलीं तो कहीं कंबल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमृत विचार, शाहजहांपुर। विश्व विकलांग दिवस पर अनेक कार्यक्रम हुए। ददरौल ब्लाक सभागार में आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान एवं जिला दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग की ओर से विधायक मानवेंद्र सिंह के हाथों 50 विकलांगों को ट्राई साइकिल प्रदान की गईं।

वहीं सामाजिक संस्था ओम दिव्यांग कल्याण समिति की ओर से बैसाखी और कंबल वितरण के साथ दिव्यांगों को भोजन कराया। इससे दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे।

बतौर मुख्य अतिथि विधायक मानवेंद्र ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं से दिव्यांग जनों को लाभ दिलाया जाता है। यदि किसी दिव्यांग को किसी प्रकार की समस्या आती है तो वह बताए, उनकी समस्या का त्वरित समाधान कराया जाएगा।

उन्होंने दिव्यांगों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी ज्ञानदेवी ने योजनाओं की जानकारी दी। पश्चात 50 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल व वैशाखी आदि उपकरण वितरित किए गए। मुख्य संरक्षक हरिशरण बाजपेई ने कहा कि दिव्यांगजन अपने आप को कमजोर न समझें, उनके साथ हम सभी हैं। इस मौके पर समिति की महिला अध्यक्ष नलिनी ओमर, सचिव नीरज वाजपेयी, व्यापारी नेता सचिन बाथम, नरेंद्र सक्सेना, राजेश कुमार और रवि का भी विशेष सहयोग रहा।

ओम दिव्यांग कल्याण समिति ने खिरनीबाग में विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों को किया सम्मान वितरित किए गर्म कंम्बल। उधर, खिरनीबाग में ओम दिव्यांग कल्याण समिति की ओर से मुख्य अतिथि सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष तनवीर खां व विशिष्ट अतिथि के रूप में मशहूर सर्जन डॉ. केपी गुप्ता शामिल हुए। दोनों अतिथियों ने सात दिव्यांगों को बैसाखी और 150 को कंबल प्रदान किए गए। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सुमन सिंह व संरक्षक विनय शुक्ला समेत उनकी पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

संबंधित समाचार