मेरठ: प्रॉपर्टी डीलर निकला छात्रा से दुष्कर्म करने वाला आरोपी, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

CCTV कैमरे से पहचान करने के बाद देर रात पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

गंगानगर के एच ब्लॉक में एमडीए द्वारा बनाई गई कॉलोनी में एक वाल्मीकि परिवार रहता है। छात्रा की मां गंगानगर स्थित एक अस्पताल में कार्य करती हैं। महिला की रात्रि में ड्यूटी थी। मकान में बने दो कमरे है, जिनमें एक का ताला लगा हुआ था।

मेरठ, अमृत विचार। गंगानगर में शनिवार सुबह मां से चाबी लेने जा रही कक्षा दो की छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म करने के मामले में देर रात पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए कार सवार आरोपी की पहचान कर रात में ही आरोपी के घर दबिश देकर उसे पकड़ लिया। आरोपी प्रॉपर्टी निकला। आरोपी ने बच्ची को अगवा करने से पहले टक्कर मारी और बाद में उसकी मां के पास छोड़ने की बात कहते हुए अगवा कर लिया था।

ये भी पढ़ें:-मेरठ में कक्षा दो की छात्रा से दुष्कर्म, कार में छोड़ने के बहाने किया था अपहरण

पूछताछ में आरोपी प्रोपर्टी डीलर गंगानगर निवासी अभिषेक ने बताया कि वह छात्रा को एक खंडहर में ले गया था। जहां, उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे के ब्लाक के पार्क में छोड़कर भाग निकला था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि सीसीटीवी में कैद हुई कार के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। आरोपी ने घटना कबूल की है। 

बच्ची से पहचान कराने के बाद आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। वहीं, इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी होने से पहले भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने रात में थाने पर हंगामा करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सख्त सजा दिए जाने की बात रखी।

क्या था मामला
गंगानगर के एच ब्लॉक में एमडीए द्वारा बनाई गई कॉलोनी में एक वाल्मीकि परिवार रहता है। छात्रा की मां गंगानगर स्थित एक अस्पताल में कार्य करती हैं। महिला की रात्रि में ड्यूटी थी। मकान में बने दो कमरे है, जिनमें एक का ताला लगा हुआ था। शनिवार सुबह छात्रा सुबह लगभग 8:15 पर मां से चाबी लेने के लिए पैदल घर से निकली थी। मां से चाबी लेने के निकली छात्रा को कार सवार ने रोक लिया था।  लगभग 9:00 बजे छात्रा एक पार्क के पास मिली। छात्रा ने बताया कार सवार उसे एक कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया।

सीसीटीवी से पकड़ा गया आरोपी
आरोपी अभिषेक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पकड़ा गया। आरोपी की कार कैमरे में दिखाई दी। इसके बाद पुलिस ने आस पास लगे अन्य कैमरे भी खंगाले, जिनमें आरोपी का चेहरा भी दिखाई दिया। जिस, पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कराकर उसे पकड़ लिया। आरोपी प्रॉपर्टी डीलर अभिषेक ( 25) वर्ष निकला।

ये भी पढ़ें:-मेरठ: ग्रिल लगाते समय एचटी लाइन की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत

संबंधित समाचार