दीपिका पादुकोण ने शेयर किया स्किन केयर रूटीन
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अपना एक ग्लोइंग फोटो शेयर करते हुए अपना स्किन केयर रूटीन शेयर किया है। दीपिका ने अपने फोटो के साथ लिखा है कि कुछ इस तरह मैं अपनी स्किन को प्रिपेयर करती हूं।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर अपना स्किन केयर रूटीन शेयर किया है। दीपिका पादुकोण जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में नजर आएंगी। दीपिका ने हाल ही अपनी ब्यूटी प्रोडक्ट लाइन लॉन्च की है।
ये भी पढ़ें:-माधुरी दीक्षित ने पाकिस्तानी वायरल गर्ल आयशा के अंदाज में मेरा दिल यह पुकारे आजा गाने पर किया डांस, विडियो Viral
दीपिका पादुकोण अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सजग रहती हैं। इसके अलावा वह फेस एक्सरसाइज को लेकर पहले भी कई बार टिप्स दे चुकी हैं। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अपना एक ग्लोइंग फोटो शेयर करते हुए अपना स्किन केयर रूटीन शेयर किया है। दीपिका ने अपने फोटो के साथ लिखा है कि कुछ इस तरह मैं अपनी स्किन को प्रिपेयर करती हूं।
https://www.instagram.com/p/Clu9JW5K0R2/
1.सबसे पहले ठंडे पानी से मुंह धोती हूं।
2.चेहरे पर बर्फ लगाती हूं खुद को जल्दी उठाने के लिए।
3. सूखने तक थपथपाती हूं।
4. हथेली से अश्वगंधा वाला मॉश्चराइजर चेहरे और गर्दन पर लगाती हूं।
5. इसके बाद सनस्क्रीन क्रीम लगाती हूं।
ये भी पढ़ें:-करीना कपूर ने मलाइका अरोड़ा को नए शो के लिए दी बधाई
