करीना कपूर ने मलाइका अरोड़ा को नए शो के लिए दी बधाई
बनिजय एशिया द्वारा निर्मित यह सीरीज 05 दिसंबर (सोमवार-गुरुवार) से स्ट्रीम करेगा। करीना कपूर ने शो मूविंग इन विद मलाइका के लिए मलाइका को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी मलाइका को एक बहुत ही सतर्क व्यक्ति के रूप में जानते हैं।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने मलाइका अरोड़ा को उनके नए शो मूविंग इन विद मलाइका के लिये बधाई दी है। मलाइका अरोड़ा डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। मलाइका अब एक नए, एक्सक्लूसिव शो, हॉटस्टार स्पेशल्स के मूविंग इन विज मलाइका में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें:-21 साल की मशहूर टिकटॉकर मेघा ठाकुर की मौत, फैन्स- परिवार शॉक्ड
बनिजय एशिया द्वारा निर्मित यह सीरीज 05 दिसंबर (सोमवार-गुरुवार) से स्ट्रीम करेगा। करीना कपूर ने शो मूविंग इन विद मलाइका के लिए मलाइका को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी मलाइका को एक बहुत ही सतर्क व्यक्ति के रूप में जानते हैं। यह फैक्ट कि वह एक रियलिटी शो कर रही हैं, बेहद दिलचस्प है।
मलाइका जैसी ख़ूबसूरत महिला को खुलकर बात करते देखना अमेजिंग होगा। एक दोस्त के रूप में, मुझे लगता है कि वह रॉक सॉलिड, सुपर हॉट और ओरिजिनल सुपर मॉडल हैं। मल्ला अपने गार्ड को नीचे जाने दो और इसके लिए आगे बढ़ो। पूरी तरह से हिम्मत से भरे रहों क्योंकि नो गट्स, नो ग्लोरी।
ये भी पढ़ें:-सलमान खान ने फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग की पूरी
