सलमान खान ने फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग की पूरी
सलमान ने जो फोटो डाली है उसमें वो काफी अलग लुक में दिख रहे हैं। इस फोटो में सलमान ब्लैक टी-शर्ट, ब्लैक पैंट और एक काफी ज्यादा प्रिंट वाली ब्लैक जैकेट में दिख रहे हैं।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग पूरी कर ली है। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म किसी का भाई किसी की जान के सेट से फोटो डालते हुए लिखा, “शूट रैप, किसी का भाई किसी की जान, ईद 2023 पर आ रही है।
ये भी पढ़ें:-100 बेहतरीन फिल्मों में 'पाथेर पांचाली' ने बनाई जगह, ऑल टाइम ग्रेट की लिस्ट में हुई शामिल
सलमान ने जो फोटो डाली है उसमें वो काफी अलग लुक में दिख रहे हैं। इस फोटो में सलमान ब्लैक टी-शर्ट, ब्लैक पैंट और एक काफी ज्यादा प्रिंट वाली ब्लैक जैकेट में दिख रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने ब्लैक कलर का ही सनग्लासेस भी लगाया हुआ है। यह फोटो एक डांस सीक्वेंस के बीच की लग रही है।
Shoot wrapped! #KisikaBhaiKisikiJaan arrives #Eid2023 pic.twitter.com/STP2bQaWot
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 3, 2022
गौरतलब है कि फिल्म किसी का भाई किसी की जान का निर्देशन फरहाद सम्जी ने किया है। सलमान के अलावा इस फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, राघव जुयाल और शहनाज गिल भी अहम भूमिका में होंगे। यह फिल्म सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी 'सलमान खान फिल्म्स' के बैनर तले बनी है।
ये भी पढ़ें:-तारीफ करोगे कब तक? शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया मजेदार वीडियो
