बरेली: सिटी मजिस्ट्रेट की दो टूक, अतिक्रमण से हुई दिक्कत तो नगर निगम और पुलिस जिम्मेदार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कोतवाली से कुतुबखाना चौराहे तक हटाया गया अतिक्रमण, अतिक्रमण से राहगीरों और ग्राहकों को परेशानी

बरेली, अमृत विचार। इन दिनों कुतुबखाना ओवरब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। कोतवाली से कुतुबखाना चौराहे तक इस पुल का निर्माण होना है, जिसका बेस तैयार करके पिलर निर्माण का कार्य भी शुरू हो चुका है। हालांकि बेतरतीब खुदाई ने वहां के व्यापारियों, ग्राहकों और राहगीरों की मुसीबत को बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: 31 साल बाद भूमि न होने का सीबीसीआईडी का दर्द का आया सामने

एक तरफ खोदाई करके डाली गई मिट्टी ने रास्ते को संकरा कर दिया है। तो वहीं दूसरी तरफ सड़क पर अतिक्रण करके लगीं दुकानें लोगों की परेशानी को और बढ़ा रही हैं। जिसके चलते जाम की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। साथ ही राहगीर भी गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

1

वहीं आज सिटी मजिस्ट्रेट, कोतवाली पुलिस और कार्यदायी एजेंसी ने कोतवाली से कुतुबखाना घंटाघर तक का दौरा किया। जहां उन्हें निर्माणाधीन पुल के आस-पास बड़ी संख्या में कपड़ा व्यापारियों के फड़ लगे नजर आए। जिन पर खरीदारी करने के लिए ग्राहकों की भीड़ थी, जिसके चलते पुल का निर्माण कार्य बाधित हो रहा था।

c6327ac1-6fc2-4c3a-aafd-a6cc17a14342

वहीं दूसरी ओर कभी भी किसी बड़ी घटना होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। जिसे देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता ने पुलिस और नगर निगम की जिम्मेदारी तय करते हुए उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सड़क किनारे बाजार लगने या कोई घटना होने पर पुलिस और नगर निगम की टीम को जिम्मेदार माना जाएगा।

7784ee3e-1e2e-4d69-950b-8dde92c2363b

इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर निगम की टीम को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जिस पर अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह पटेल के नेतृत्व में कोतवाली चौराहा से कुतुबखाना चौराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

3f75eda7-e579-4d3c-9370-6e002c679ee1

इस दौरान दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हथौड़े से तोड़ दिया गया। साथ ही दोबारा सड़क पर फड़ और अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी गई। इस अभियान के दौरान पुलिस की टीम भी मौजूद रही।

ये भी पढ़ें- बरेली: वरखा को मिली एसएन आगरा मेडिकल काॅलेज में पीजी में प्रवेश

संबंधित समाचार