लव जिहाद का खेल मध्यप्रदेश में नहीं चलने देंगे – सीएम शिवराज
इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य की धरती पर ''लवजिहाद'' का खेल नहीं चलने दिया जाएगा और आवश्यकता हुयी तो इसके खिलाफ सख्त कानून भी बनाया जाएगा। उन्होंने यहां महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर उनकी स्मृति में आयोजित समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- दारोगा समेत अन्य पुलिसकर्मी की हत्या के मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार
सीएम शिवराज ने कहा कि कोई भी छल ले, हमारे बच्चों को। शादी करे और 35 टुकड़े कर दे। ये हम सहन नहीं करेंगे। ये ''लव'' नहीं, ''लव'' के नाम पर ''जिहाद'' है। ये सब मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं चलने दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो इसके खिलाफ हम राज्य में सख्त कानून भी बनाएंगे।
क्रांतिसूर्य जननायक #टंट्या_भील जी के बलिदान दिवस पर आयोजित हितग्राही संवाद कार्यक्रम। #Indore #टंट्या_मामा_बलिदान_दिवस_MP https://t.co/yQpcZIA5vj
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 4, 2022
इस समारोह में सीएम चौहान ने जनजातीय समुदाय से जाने वाले टंट्या मामा की बहादुरी का बार बार बखान किया और कहा कि वे उनके चरणों में राज्य की साढ़े सात करोड़ जनता की ओर से प्रणाम करते हैं। टंट्या मामा ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे। उन्होंने उस समय भी शोषक (सूदखोरों) के खिलाफ आवाज उठायी और सदैव गरीबों के हक में काम किया।
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की तकलीफ भी होती है, आजादी के सात दशकों तक टंट्या मामा और उनके जैसे अनेक वीरों की प्रतिमाएं शहरों नगरों में नहीं लगवायी गयीं। सिर्फ एक खानदान की प्रतिमाएं लगती रहीं। आज हमारे लिए गर्व की बात है कि इंदौर में टंट्या मामा की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण राज्यपाल ने किया है। राज्य सरकार की प्राथमिकता सदैव गरीबों की जिंदगी में बदलाव लाने की रही है और इसके लिए वे लगातार कार्य कर रहे हैं।
जनजातीय समुदाय के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए हमने मध्यप्रदेश में पेसा नियम लागू किया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 4, 2022
इंदौर में क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या भील जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में महामहिम @GovernorMP श्री मंगुभाई पटेल जी के साथ सहभागिता की। https://t.co/fXZ45ncUxf https://t.co/4g1pg8jBGu pic.twitter.com/6FmAwQ03c0
मुख्यमंत्री ने कहा कि टंट्या मामा और इस तरह के अन्य जननायकों से प्रभावित होकर ही केंद्र की मोदी सरकार ने आदिवासियों के कल्याण का न सिर्फ संकल्प लिया है, बल्कि उसे पूरा करने के लिए कार्य भी किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी इसी तरह के कार्य किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- DRDO ने आकाश हथियार प्रणाली का एएचएसपी एएचएसपी
