रामपुर विधानसभा उपचुनाव कल, 387529 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

रामपुर विधानसभा उपचुनाव कल, 387529 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

रामपुर, अमृत विचार। विधानसभा उप चुनाव में सोमवार को 387529 मतदाता 10 प्रत्याशियों की किस्मत की फैसला करेंगे। शहरी क्षेत्र के 88 मतदान कंद्रों के 325 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा। ग्रामीण क्षेत्र के 78 मतदान केंद्रों पर 129 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट, छह जोनल मजिस्ट्रेट और 17 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 

ये भी पढ़ें- रामपुर : बाइक सवार पिता-पुत्र को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत...परिवार में मचा कोहराम

भड़काऊ भाषण मामले में 27 अक्टूबर को एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम खां को तीन साल की कैद और छह हजार रुपये का जुर्माने की सजा सुनाई है। 28 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष ने आजम खां की विधायकी रद कर दी। इसके बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने उप चुनाव की घोषणा कर दी। पांच दिसंबर को सुबह सात से शाम छह बजे तक 387529 मतदाता मतदान कर 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा।

इनमें 206269 पुरुष और 181223 महिला मतदाता हैं। सोमवार को 166 मतदान केंद्रों के 454 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा। मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक कराए जाने के लिए 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट, छह जोनल मजिस्ट्रेट और 17 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। मतदान कराए जाने के लिए 11 नवंबर से तैयारियां की जा रही थीं। 

50 मतदान केंद्रों नजर रखेंगे वीडियो कैमरे
उप चुनाव में 50 मतदान केंद्रों पर वीडियो कैमरे नजर रखेंगे। इसके अलावा 45 डिजिटल कैमरे भी लगाए गए हैं। इसके अलावा 52 माइक्रो आब्जर्रवर तैनात किए गए हैं। 454 ईवीएम और 454 ही वीवी पैट लगाई गई हैं। 

फैक्ट फाइल-
कुल मतदाता- 38529
पुरुष मतदाता- 206269
महिला मतदाता- 18223
थर्ड जेंडर-    37
मतदान केंद्र- 166
मतदेय स्थल- 454

उप चुनाव के मतदान को तमाम तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। इसके लिए पोलिंग ड्यूटी के लिए 2180 पुलिसकर्मी और दो प्लाटून पीएसी लगाई गई है। इसके अलावा 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 6 जोनल और 17 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 83 हल्के वाहन और 100 हैवी वाहन लगाए गए हैं। -हेम सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

ये भी पढ़ें- रामपुर: आने वाली पांच तारीख को इस भेड़िए से बचाओ- आजम खां