रामपुर: आने वाली पांच तारीख को इस भेड़िए से बचाओ- आजम खां
अगर वोट डालने नहीं गए, तो आने वाली नस्लें हम-तुम पर लानत भेजेंगी
रामपुर, अमृत विचार। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां ने कहा कि आने वाली पांच तारीख को इस रामपुर को लूटने और बर्वाद होने से बचाओ। अगर वोट डालने नहीं गए, तो आने वाली नस्लें हम तुम पर लानत देंगी। अपने आप को बचाते हुए वोट डालो। इस भेड़िए से रामपुर को बचाओ।
किले के मैदान में आजम खां ने संबोधन में कहा कि इस भेड़िए से शहर को बचाना है। आने वाली पांच तारीख को वोट जरूर डालने जाना है। इस रामपुर को बर्वाद होने से लुटने बचाओ, हालात कोई भी हो वोट डालने जाओ, आने वाली नस्लें कब्र पर लानत भेजेंगी, कैसे बुजदिल लोग थे।
जिंदा हो जाओ वरना वो भुगतना पड़ेगा, जिसका तसब्बुर नहीं कर सकते। यह हाल उस वक्त है। जब अभी चुनाव नहीं हुआ, तो हाल यह है। चुनाव खो दिया, तो जी नहीं पाओगो, मैने आज तक किसी गौ तस्कर की सिफारिश नहीं की है। मुझे फक्र है इस बात का, लेकिन वहां पर 50-50 मुकदमे वाले हिस्टशीटर मंच पर बैठाए जा रहे हैं।
हिन्दू भाइयों सवाल है तुम्हारे लिए। किसी हिन्दू बहन ने यह कह दिया कि आजम ने हमारे साथ अन्याय किया है, कभी मुंह नहीं दिखा सकता। इस रामपुर को दशहत से बचाओ, जाओ नहीं चलेगी गोली। दो लोग ऐसे थे जो पर्ची भेजा करते हैं पांच लाख भेज देना, याद करो यहां का इंकलाब जब फौज के हवाले कर दिया बादशाह ने सड़क पर टैंक उतारे गए।
हेलीकाप्टर का ऊंचाई से पहिया टूट गया। फिर भी मैं बच गया। मुझे मारने वालों मौत मुझे नहीं तुमको आनी है। मुझे मारने वाला वो है। मेरा बचाने वाला और मारने वाला वहां पर है। बुजदिली का रास्ता छोड़ो, तुम पता नहीं क्या दिन आने वाले हैं। भेड़िया तुम्हारे गेट पर खड़ा है। अपराधी, डकैत चोर दहशत फैलाते हैं, बताओ रामपुर का रास्ता क्या होगा। कोई मेरा कार्यकर्ता थाने नहीं जाता था। आज थाने में देखो क्या हो रहा है।
पुलिस के अफसरान, पुलिस के कर्मचारियों बताओ, दस बार का विधायक रहा। आंखें खोलता हूं, तुम अफसरी नहीं कर सकेगो। इसके अलावा विधायक अब्दुल्ला आजम ने कहा कि इस चुनाव के खत्म होते ही अब्दुल का हाल बुरा होगा। कोई घर में अब्दुल नाम नहीं रखेगा। जिन लोगों ने स्कूलों में अब्दुल नाम रखा है। उसको बदल दिया जाएगा।
