बरेली: जीआरपी में तैनात दरोगा के घर से हजारों की चोरी
आवास में घुसा चोर, पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर तलाश रही सीसीटीवी
बरेली, अमृत विचार। जीआरपी में तैनात दरोगा के घर में घुसकर चोर ने हजारों की नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जीआरपी में दरोगा के पद पर तैनात टीकम सिंह ने बताया कि वह 16 नवंबर को ड्यूटी पर थे। इसी दौरान रात में 3 बजे के लगभग चोर ने उनके घर का ताला तोड़ दिया और घर में रखे 70000 रुपये समेत अन्य सामान को चोरी करके फरार हो गए।
दरोगा की शिकायत पर सुभाषनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर सुभाषनगर सतीश यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी की मदद से चोर की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
रूम हीटर भी ले गया चोर: जीआरपी के बने मकान में रहने वाले टीकम सिंह ने बताया कि चोर नकदी के साथ उनके घर में रखा रूम हीटर भी चोरी करके ले गए। चोरी की यह घटना आधे घंटे के अंदर ही हो गई थी।
ये भी पढ़ें - बरेली: तेज तर्रार महिला अफसर का पीछा कर रहा शोहदा, रिपोर्ट दर्ज
