यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को दी गई श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज यानी 5 दिसंबर से शुरू हो चुका है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विधानसभा सत्र में मौजूद हैं। सत्र के पहले दिन सपा नेता मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सीएम योगी विधानसभा में सपा संस्थापक व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री नेताजी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। 

इस दौरान सीएम योगी सपा संरक्षक मुलायम सिंह के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि, भारत की राजनीति में मुलायम सिंह का बड़ा योगदान है। वहीं इस मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह एक बड़ी क्षति है।

विधायक नाहिद हसन ने ली सदस्यता की शपथ
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सहारनपुर की विधान सभा क्षेत्र कैराना से निर्वाचित विधायक नाहिद हसन को विधान सभा की सदस्यता की शपथ दिलायी।

योगी कैबिनेट बैठक में पूरक बजट पेश
बता दें कि विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सूबे की  सीएम आवास पर मंत्रीमंडल की बैठक हुए जहां अनुपूरक बजट पास हो गया है। अनुपूरक बजट में फरवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए धन का विशेष प्रबंध होगा। नगर विकास विभाग की स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी व प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए राज्यांश संबंधी मांगें भी इससे ही पूरी होंगी।

यह भी पढ़ें:-यूपी उपचुनाव: सैफई में वोट डालने के बाद बोले अखिलेश- पुलिस कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है

संबंधित समाचार