गुजरात Election 2022 : खड़गे-राहुल की गुजरात के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील

गुजरात Election 2022 : खड़गे-राहुल की गुजरात के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील

गुजरात की जनता से अपील है, भारी संख्या में मतदान करें। अपने अधिकार का वहन कर, प्रदेश की प्रगति और उन्नति के लिए यह महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी निभाएं। खडगे ने कहा कि गुजरात के हर नागरिक से विनम्र आग्रह है कि इस परिवर्तन उत्सव में ज़रूर भाग लें। आज मतदान अवश्य करें।

नई दिल्ली। अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे तथा पार्टी की पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया है। कांग्रेस नेताओं ने गुजरात के युवाओं, महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्गों से मतदान में शामिल होने का आग्रह करते हुए कहा कि कांग्रेस को वोट दें और पार्टी के सत्ता में आने पर सभी वादे पूरे किए जाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं, किसानों, महिलाओं और हर नागरिक को दिया हुआ वचन हम निभाएंगे, गुजरात में परिवर्तन लाएंगे।

ये भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़ : जशपुर जिला जेल की दीवार फांदकर दो कैदी फरार,  जांच शुरू 

गुजरात की जनता से अपील है, भारी संख्या में मतदान करें। अपने अधिकार का वहन कर, प्रदेश की प्रगति और उन्नति के लिए यह महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी निभाएं। खडगे ने कहा कि गुजरात के हर नागरिक से विनम्र आग्रह है कि इस परिवर्तन उत्सव में ज़रूर भाग लें। आज मतदान अवश्य करें। पहली बार वोट डाल रहे हमारे युवा साथियों का हार्दिक अभिनंदन।

ये भी पढ़ें:-नागपुर के इस डबल डेकर पुल का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज

ताजा समाचार

'अपने सभी बड़े नेताओं के साथ कल भाजपा मुख्यालय जाऊंगा, वे जिन्हें भी...', बिभव की गिरफ्तारी के बाद बोले केजरीवाल
चुनावी खर्च में गठबंधन प्रत्याशी से पीछे हैं बीजेपी की राजरानी, तनुज ने 31 लाख तो भाजपा प्रत्याशी ने खर्च किए 18.63 लाख 
कासगंज: महिला को धोखा देकर ले गए सोने चांदी के आभूषण और नगदी, पुलिस मामले की जांच में जुटी
किशोरी के अपहरण व दुराचार के दो दोषियों को 10 साल कठोर कारावास की सजा
मुरादाबाद : कम वसूली पर तहसीलदार कांठ से स्पष्टीकरण लेने का अध्यक्ष ने दिया निर्देश, डीएम ने कहा- लापरवाही नहीं होनी चाहिए
लखनऊ पहुंचा चौकीदार पिटाई का मामला, SC-ST आयोग ने बरेली के SSP से मांगी रिपोर्ट