शाहजहांपुर: 12 करोड़ से जगमगाएंगे नगर निगम में शामिल 26 गांव, लो-वोल्टेज और फाल्ट की समस्या दूर होगी
शाहजहांपुर, अमृत विचार। नगर निगम में शामिल 26 गांवों में विद्युतीकरण के लिए बिजली विभाग ने एस्टीमेट बनाया है। नवीन ग्रामीण क्षेत्रों को रोशन करने की मंशा से 12 करोड़ का प्रस्ताव भेजा है। बिजली विभाग द्वारा नये ट्रांसफार्मर और पोल लगाकर केबिल डाली जाएगी। इससे लो-वोल्टेज और फाल्ट की समस्या दूर होगी। शहर क्षेत्र के ग्रामवासियों के लिए यह खुशी की खबर है कि महानगर से जुड़ने के बाद अब बिजली की जगमगाहट उनके गांव तक पहुंचने वाली है।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: कोचिंग पढ़ने गया कक्षा 9 का छात्र लापता, मोबाइल भी स्वीच ऑफ
बता दें कि नगर निगम ने शहरी क्षेत्र के पड़ोस में बसे गांव अटसलिया, जमुही, बल्लिया, जलालनगर बाहर चुंगी, खास मोहाल बस्ती बेगम, लालपुर, शहर खास दक्षिण बाहर चुंगी, तराई, अहमदापुर न्यापुर अंदर और बाहर चुंगी, लौका कॉलोनी, रसूलपुर जहॉनगंज, सराय तालुका छतौना, रहसुलिया, रौजा नोटीफाइड एरिया, अजीजगंज का शेष भाग, नवादा इंदेपुर का शेष भाग, मढ़ा का शेष भाग, शहर खास उत्तरी बाहर चुंगी, चिनौर, चकमारूफ, सतवां बुजुर्ग आंशिक, बहादुरपुर बरहा आंशिक, नगरिया बहाद आंशिक को महानगर सीमा के शामिल किया है।
नगर निगम की बैठक में कार्ययोजना की चर्चा के दौरान बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने शहर सीमा के गांवों को रोशन करने का प्रस्ताव सौंपा। उन्होंने बताया कि अब बिजली विभाग की ओर से इन गांवों के विद्युतीकरण के लिए 12 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर नगर निगम को दिया गया है। बिजली विभाग द्वारा नये ट्रांसफार्मर, नये पोल और बिजली लाइन बिछाई जाएगी। साथ ही 11 हजार की लाइन अधिक लंबी होने पर बिजलीघर बनाने की भी योजना है।
यह दिया प्रस्ताव
अधिशासी अभियंता, विद्युत अरविंद कुमार ने बताया कि 250 केवीए के 32 ट्रांसफार्मर लगाकर 973 एलटी और 686 एचटी पोल लगाकर करीब 15168 मीटर 11 केवीए की लाइन बिछाई जाएगी। इसके अलावा जर्जर एलटी लाइन को बदलकर 20980 मीटर एबी केबिल डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पर 12 करोड़ का खर्च आएगा।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: स्कूल बस और डंपर में टक्कर, छह घायल
