सहारनपुर: एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार दंपती समेत तीन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के कुतुबशेर क्षेत्र में एसयूवी कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने सोमवार को बताया कि बीती रात यह हादसा नकुड़ रोड पर कुमारखेड़ा गांव के पास उस वक्त हुआ जब बाइक सवार राधेश कुमार (34), पत्नी सपना (30) और छोटी बहन संगीता के साथ नकुड़ क्षेत्र के गांव मच्छरहेड़ी में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

इस हादसे में तीनो गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने कार चालक सुनील पंथी निवासी उत्तराखंड को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:-गौतम बुद्ध नगर: साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड सैन्यकर्मी और इंजीनियर से ठगे तीन लाख रुपए

संबंधित समाचार