पीलीभीत: अपने ही निकले मासूम के कातिल... पिता, चाचा और दादा समेत पांच गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। 10 साल की बालिका अनम की हत्या रंजिशन नहीं, बल्कि साजिश के तहत उसके ही परिवार वालों ने की थी। तीन दिन चली छानबीन के बाद पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पिता, चाचा और दादा समेत पांच हत्यारोपियों की गिरफ्तारी कर हत्या में प्रयुक्त चाकू और ईंट की बरामदगी की गई। पूरी साजिश चाचा के दुश्मन को फंसाने के लिए रची गई थी। एसपी ने खुलासा किया। उसके बाद पांचों हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: मिल से काम निपटाकर लौट रहे ग्रामीण की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

अमरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव की निवासी 10 वर्षीय अनम पुत्री अनीस की चाकूओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। वह दो दिसंबर की शाम करीब छह बजे अपने चाचा शादाब और चचेरी बहन के साथ पड़ोस के गांव सरैंदा पट्टी में उर्स देखने गई थी।

वहां पर बच्ची के दादा शहजादे ने चाय की दुकान लगा रखी थी। कुछ देर बाद ही चाचा ने दोनों बच्चियों को चाय की दुकान पर बैठाया और घर खाना खाने आ गए थे। उसके बाद बच्ची लापता रही और दूसरे ही दिन सुबह उसका शव गेहूं के खेत में मिला। उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। 

पिता ने गांव के ही शकील के खिलाफ रंजिशन हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। एसपी ने अमरिया पुलिस के अलावा सर्विलांस और एसओजी टीम को लगाया। जिसके बाद एसओजी और सर्विलांस टीम की मेहनत रंग लाई। परिवार की ओर से कराई गई नामजदगी झूठी निकली। हत्यारे कोई और नहीं बच्ची के पिता अनीस, चाचा शादाब, नसीम, सलीम और दादा शहजादे निकले।

पांचों की गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू,  नींद की गोलियों का रैपर, एक पानी की बोतल, ईंट का टुकड़ा, खून से सने कपड़े बरामद किए। सोमवार को एसपी दिनेश कुमार ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर खुलासा किया। खुलासा करने वाली टीम को 25-25 हजार रुपये ईनाम की घोषणा कर दी गई। 

बच्ची की हत्या उसके ही परिवार वालों ने की थी। पिता, चाचा, दादा समेत पांच लोगों को जेल भेजा गया है। सभी पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही शकील को फंसाना चाहते थे। उसी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। - दिनेश कुमार, एसपी।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: हत्यारे को 10 साल की सजा, जुर्माना, छह साल पहले दर्ज हुई थी हत्या की रिपोर्ट

 

संबंधित समाचार