बाराबंकी: एसपी ने 24 पुलिस उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले, जानिए कहां मिली नई तैनाती
अमृत विचार, बाराबंकी। सोमवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने एक निरीक्षक सहित 24 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है। जिसमें अब तक पुलिस लाइन में रहे नारद मुनि सिंह को रेट सेल प्रभारी का दायित्व दिया गया है। उपनिरीक्षक ज्ञान चंद्र सिंह को पुलिस लाइन से थाना देवा भेजा गया है। उप निरीक्षक राकेश सिंह को पुलिस लाइन से थाना सुबेहा भेजा गया है। उपनिरीक्षक रुक मंगल सिंह को पुलिस लाइन से थाना आर एस घाट भेजा गया है।
उपनिरीक्षक रामसमुझ यादव पुलिस लाइन से थाना कोठी गए है। उपनिरीक्षक भीम सिंह को पुलिस लाइन से थाना असंद्रा भेजा गया है उपनिरीक्षक रामाश्रय को अभियोजन कार्यालय से थाना सुबेहा भेजा गया है। उप निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र को अभियोजन कार्यालय से थाना टिकैतनगर भेजा गया है। उपनिरीक्षक श्याम बाबू को अभियोजन कार्यालय से मोहम्मदपुर खाला भेजा गया है।
अब तक प्रभारी चौकी महादेवा रामनगर अनिल कुमार पांडे को चौकी प्रभारी सराय गोपी थाना सुबेहा की जिम्मेदारी दी गई है। इनकी जगह चौकी प्रभारी दरियाबाद रहे सुरेश चंद्र मिश्रा को नया चौकी प्रभारी महादेवा नियुक्त किया गया है। उपनिरीक्षक संदीप कुमार दुबे चौकी प्रभारी सिद्धौर चौकी प्रभारी सूरतगंज बनाए गए है। इसी तरह एसपी ने कुल 24 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।
ये भी पढ़ें- हरदोई: रंगोली व कलश सज्जा प्रतियोगिता से हुआ युवा महोत्सव का आगाज
