पीलीभीत नगर पालिका समेत आठ सीटें सामान्य...दो अन्य में आरक्षित

पीलीभीत नगर पालिका समेत आठ सीटें सामान्य...दो अन्य में आरक्षित

पीलीभीत, अमृत विचार। अध्यक्ष पद की अनंतिम आरक्षण सूची का इंतजार सोमवार शाम पांच बजे खत्म हो गया। कई दावेदारों को मायूसी हाथ लगी तो कई दावेदार खुशी फूले न समाए। जिले की आठ सीटें सामान्य तो दो सीटें अन्य वर्गों को आरक्षित हुईं। इसके बाद ही सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेंगे। वहीं इस बार सत्ताधारी पार्टी से टिकट मांगने वालों की भरमार है। अब अन्य तमाम प्रत्याशी चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: घर से बुलाकर ले गए ग्रामीण समेत दो पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज

जिले की तीन नगर पालिका और सात नगर पंचायतों को लेकर सोमवार को आरक्षण सूची जारी कर दी गई। जिसमें पीलीभीत नगर पालिका की सीट सामान्य, बीसलपुर नगर पालिका की सीट सामान्य, जबकि पूरनपुर नगर पालिका की सीट महिला सामान्य आरक्षित हुई।

वहीं नगर पंचायत कलीनगर की सीट अन्य पिछड़ा, नगर पंचायत न्यूरिया की सीट सामान्य, नगर पंचायत जहानाबाद की सीट सामान्य, नगर पंचायत बरखेड़ा की सीट सामान्य, नगर पंचायत गुलड़िया भिंडारा की सीट सामान्य, नगर पंचायत नौगवां पकड़िया की सीट सामान्य तथा नगर पंचायत बिलसंडा की सीट भी सामान्य के लिए आरक्षित हुई। 

आरक्षण सूची जारी होने के बाद नए चेहरे चुनावी मैदान में उतर आए। हालांकि शहर सीट आरक्षित न होने से कईयों के चेहरे पर उदासी भी देखी गई। अब प्रत्याशी चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गए हैं। इस आरक्षण सूची पर आगामी 12 दिसंबर तक दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।

जिले की तीन नगर पालिकाओं के अध्यक्ष पद का आरक्षण
सीट    आरक्षण
पीलीभीत    अनारक्षित
बीसलपुर    अनारक्षित
पूरनपुर    महिला

जिले की सात नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद का आरक्षण
सीट    आरक्षण
कलीनगर    अन्य पिछड़ा
न्यूरिया    अनारक्षित
जहानाबाद    अनारक्षित
बरखेड़ा    अनारक्षित
मझोला    अनारक्षित
नौगवां    अनारक्षित
बिलसंडा    अनारक्षित

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: अपने ही निकले मासूम के कातिल... पिता, चाचा और दादा समेत पांच गिरफ्तार