हम पर चीन द्वारा प्रायोजित Cyber Attack किए गए : Amnesty International
एमनेस्टी इंटरनेशनल कनाडा की महासचिव केटी निव्याबंदी ने बताया कि उनकी प्रणालियों पर हुए साइबर हमले विशेष रूप से व पूरी तरह से चीन और हांगकांग के साथ-साथ कुछ प्रमुख चीनी कार्यकर्ताओं से संबंधित थे। इस हैकिंग के कारण संगठन करीब तीन सप्ताह के लिए ‘ऑफलाइन’ हो गया था।
कनाडा/ टोरंटो। एमनेस्टी इंटरनेशनल की कनाडा की शाखा ने सोमवार को कहा कि उस पर चीन द्वारा प्रायोजित साइबर हमले किए गए। मानवाधिकार संगठन ने कहा कि पहली बार पांच अक्टूबर को इसका पता चला और इसकी जांच के लिए फोरेंसिक जांचकर्ताओं तथा साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों को नियुक्त किया।
ये भी पढ़ें:-Landslide in Colombia : कोलंबिया में भूस्खलन से तबाही, 33 लोगों की मौत...बस समेत कई गाड़ियां मलबे में दबी
एमनेस्टी इंटरनेशनल कनाडा की महासचिव केटी निव्याबंदी ने बताया कि उनकी प्रणालियों पर हुए साइबर हमले विशेष रूप से व पूरी तरह से चीन और हांगकांग के साथ-साथ कुछ प्रमुख चीनी कार्यकर्ताओं से संबंधित थे। इस हैकिंग के कारण संगठन करीब तीन सप्ताह के लिए ‘ऑफलाइन’ हो गया था।
अमेरिकी साइबर सुरक्षा कंपनी ‘सिक्योरवर्क्स’ के अनुसार, इसके लिए पैसे वसूलने की कोशिश नहीं की गई। इस हमले के पीछे संभवत: एक ऐसा समूह था जो चीन द्वारा प्रायोजित था या उसके कहने पर काम कर रहा था, क्योंकि जिस तरह से इस हमले को अंजाम दिया गया और विशिष्ट उपकरणों का इस्तेमाल किया गया, उसके लिए चीन द्वारा प्रायोजित समूह ही पहचाने जाते हैं।
निव्याबंदी ने कार्यकर्ताओं और पत्रकारों से इस हमले के मद्देनजर अपनी साइबर सुरक्षा अद्यतन करने की अपील की। निव्याबंदी ने कहा कि विश्व स्तर पर मानवाधिकारों की वकालत करने वाले एक संगठन के रूप में, हम इस बात से वाकिफ हैं कि हमारे काम को बाधित करने या उन पर नजर रखने के लिए हमें किसी राष्ट्र द्वारा प्रायोजित हमले का निशाना बनाया जा सकता है।
हम इससे डरेंगे नहीं और हमारे कार्यकर्ताओं, कर्मचारियों, दानदाताओं तथा हितधारकों की सुरक्षा व निजता हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। ओटावा में चीन के दूतावास से इस संबंध में सम्पर्क किया गया, लेकिन वहां से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें:-भारत-जर्मनी ने की द्विपक्षीय सहयोग पर विस्तृत चर्चा, व्यापक प्रवासन आवाजाही साझेदारी समझौते पर किए हस्ताक्षर
