Auraiya News : घर से लापता किशोरी का कुंए में पड़ा मिला शव, पिता की डांट से क्षुब्ध होकर हो गई थी लापता
Auraiya News औरैया में लापता किशोरी का कुंए में पड़ा मिला शव।
Auraiya News औरैया के बेला थाना क्षेत्र से लापता किशोरी का कुंए में शव पड़ा मिला है। पिता की डांट से क्षुब्ध होकर वह घर से लापता हो गई थी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
औरैया, अमृत विचार। Auraiya News बेला थाना क्षेत्र से लापता किशोरी का शव कुए में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया है। जानकारी पाकर एसपी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंची है। पुलिस ने बताया कि पिता की डांट से क्षुब्ध होकर किशोरी बिना बताए घर से लापता हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
बेला थाना क्षेत्र के गांव हृदयपुरवा के रहने वाली आशिक अली की बेटी मुस्कान का परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस पर पिता ने उसे डांट दिया था। पिता की डांट से क्षुब्ध होकर वह घर से बिना बताए लापता हो गई थी। इधर, मंगलवार सुबह उसका शव कुंए में पड़ा मिला है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
सीओ बिधूना महेंद्रपाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। तहरीर मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।
