बहराइच: निकाय चुनाव में मुद्दा बन सकती है पयागपुर की सफाई व्यवस्था, जगह-जगह लगे हैं कूड़े के ढेर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, पयागपुर (बहराइच)। जिले के नगर पंचायत पयागपुर में स्वच्छ भारत मिशन अभियान फेल नजर आ रहा है। नगर पंचायत पयागपुर के वार्डों में गंदगी का अम्बार है। 15 वार्डो की साफ सफाई केवल कागजों तक सीमित दिख रही है। इसकी शिकायत जब नगर पंचायत के ऑफिस में नागरिक करते हैं तो वहां से सिर्फ सांत्वना ही मिलती है। 

पयागपुर कस्बे में पूर्वी रेलवे क्रासिंग, स्टेशन रोड, डायट रोड और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जाने वाले मार्ग पर चारों ओर गंदगी पसरी हुई है।  यही हाल पयागपुर बस अड्डा बाजार का भी है। गौरतलब हो कि पयागपुर को नगर पंचायत का दर्जा मिले 2 साल बीत रहा है लेकिन सफाई व्यवस्था जस की तस नजर आ रही है।

इस मामले में उप जिलाधिकारी का कहना है कि शीघ्र ही व्यवस्थाएं दुरुस्त होंगी। वहीं निकाय चुनाव में चेयरमैन पद के कई दावेदार पयागपुर की सफाई व्यवस्था को मुद्दा बनाने की भी जुगत में हैं।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के सपनों का भारत बनाने का लिया संकल्प

संबंधित समाचार