बहराइच: बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के सपनों का भारत बनाने का लिया संकल्प

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच/पयागपुर। पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 67वें महापरिनिर्वाण दिवस पर सपा के पूर्व विधायक पयागपुर मुकेश श्रीवास्तव के आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस मौके पर पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प दिलाया। उधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाते हुए उनको याद किया। 

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि देश को समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व, न्याय पर आधारित धर्मनिरपेक्ष संविधान देने वाले भारतीय संविधान व आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न विश्वरत्न भारत सरकार के प्रथम कानून मंत्री बाबा साहब भीमराव अंबेडकर दार्शनिक ज्ञान के प्रतीक जाने जाते हैं, इसलिए ऐसे महापुरुष को सभी को ऐसे पर्वों पर श्रद्धा सुमन अर्पित करना चाहिए। 

पूर्व विधायक ने कहा कि जिस धर्मनिरपेक्ष भारत का सपना बाबा साहब ने देखा था उस सपने को पूरा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यप्रकाश त्रिपाठी, संचित पासवान, श्यामलाल राजपूत, राम सुरेश यादव, सुनील निषाद, सदानंद शुक्ला, मथुरा प्रसाद, मालिकराम शर्मा, राम जी उपाध्याय सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

उधर कांग्रेस नेता विनय सिंह ने अपनी टीम के साथ अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष साफ सफाई करके श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सामूहिक नमन किया। इस अवसर पर उन्होने संविधान की सुरक्षा व सम्मान के लिए सभी लोगो को संकल्प दिलाया गया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि डाक्टर अम्बेडकर ने सामाजिक न्याय, समरसता और सांप्रदायिक  सौहार्द के लिए आजीवन संघर्ष किया तथा देश व समाज मे छुआछूत, अंधविश्वास के विरुद्ध दलित, शोषित पीडित जनो के हित मे जागरुकता लाने के लिए जीवन पर्यंत प्रयास करते रहे। 

इस अवसर पर रामदीन गौतम, अवधराज पासवान, मूलचंद राव, राम अचल राव, मोलहू राम बौद्ध, इन्द्र कुमार यादव, अमर सिंह वर्मा, राम नरेश यादव, विशुन कुमार पाल,  नंद कुमार रावत आदि ने कहा कि अम्बेडकर जी के विचारो को गाँव-गाँव पहुंचाना ही उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: राजधानी के चौक क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग को एलडीए ने किया सीज, जानें वजह

 

संबंधित समाचार