दक्षिण कोरिया के अभ्यास के बाद उत्तर कोरिया की कार्रवाई, दूसरे दिन भी दागे 90 गोले
सियोल। उत्तर कोरिया की सेना ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अपने विरोधी दक्षिण कोरिया के पास के जलक्षेत्र में गोले दागे। इससे पहले दक्षिण कोरिया ने एक अंतर्देशीय सीमा क्षेत्र में गोलाबारी का अभ्यास किया था जिसके बाद उत्तर कोरिया ने कार्रवाई की। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि उसने अपने पूर्वी तट के पास अग्रिम क्षेत्र से सुबह करीब 10 बजे उत्तर कोरिया द्वारा करीब 90 गोले दागे जाने की पुष्टि की है।
उत्तर कोरिया के उसकी पश्चिमी व पूर्वी समुद्री सीमा में तोपों से करीब 130 गोले दागने के एक दिन बाद उत्तर कोरियाई पीपुल्स आर्मी जनरल स्टाफ ने एक बयान में जानकारी दी। उत्तर कोरिया के इस कदम से दोनों पड़ोसियों के सबंध और तनावपूर्ण होने की आशंका है।
उत्तर कोरिया के एक अज्ञात सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर कोरिया को सीमा क्षेत्र में दक्षिण कोरियाई तोपों के अभ्यास के संकेत मिले हैं और इसलिए तोपों से मंगलवार को गोलाबारी की योजना दक्षिण कोरिया के लिए एक चेतावनी है। तटीय शहर चीयोवान के नजदीक दक्षिण कोरिया सोमवार से बुधवार तक सैन्य अभ्यास कर रहा है, जिसके जवाब में उत्तर कोरिया की ओर से यह कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें:- मेक्सिको के Acapulco Resort's Bar में गोलीबारी, पांच लोगों की मौत
