दक्षिण कोरिया के अभ्यास के बाद उत्तर कोरिया की कार्रवाई, दूसरे दिन भी दागे 90 गोले

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सियोल। उत्तर कोरिया की सेना ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अपने विरोधी दक्षिण कोरिया के पास के जलक्षेत्र में गोले दागे। इससे पहले दक्षिण कोरिया ने एक अंतर्देशीय सीमा क्षेत्र में गोलाबारी का अभ्यास किया था जिसके बाद उत्तर कोरिया ने कार्रवाई की। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि उसने अपने पूर्वी तट के पास अग्रिम क्षेत्र से सुबह करीब 10 बजे उत्तर कोरिया द्वारा करीब 90 गोले दागे जाने की पुष्टि की है।

 उत्तर कोरिया के उसकी पश्चिमी व पूर्वी समुद्री सीमा में तोपों से करीब 130 गोले दागने के एक दिन बाद उत्तर कोरियाई पीपुल्स आर्मी जनरल स्टाफ ने एक बयान में जानकारी दी। उत्तर कोरिया के इस कदम से दोनों पड़ोसियों के सबंध और तनावपूर्ण होने की आशंका है।

उत्तर कोरिया के एक अज्ञात सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर कोरिया को सीमा क्षेत्र में दक्षिण कोरियाई तोपों के अभ्यास के संकेत मिले हैं और इसलिए तोपों से मंगलवार को गोलाबारी की योजना दक्षिण कोरिया के लिए एक चेतावनी है। तटीय शहर चीयोवान के नजदीक दक्षिण कोरिया सोमवार से बुधवार तक सैन्य अभ्यास कर रहा है, जिसके जवाब में उत्तर कोरिया की ओर से यह कार्रवाई की गई। 

ये भी पढ़ें:- मेक्सिको के Acapulco Resort's Bar में गोलीबारी, पांच लोगों की मौत

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

खाद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी... उर्वरक कालाबाजारी नहीं सामान्य अपराध, NSA के तहत कार्रवाई करने की बनी रूपरेखा
CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'