सुल्तानपुर : 40वें पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ, नहीं डोला मिल का पहिया
दो दिन में चलेगी चीनी मिल चलने की उम्मीद, मिल में चल रहा सुधार कार्य, बॉयलर में है खराबी
अमृत विचार, जयसिंहपुर/ सुल्तानपुर। जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर लखनऊ बलिया राजमार्ग पर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर में स्थित इकलौती किसान सहकारी चीनी मिल का 40वें पेराई सत्र का मंगलवार को हवन पूजन के साथ शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी बी. प्रसाद ने किसान राम अनुज सिंह के गन्ने की तौल कर शुभारंभ किया।
मंगलवार को किसान सहकारी चीनी मिल के शुभारंभ के अवसर पर अपर जिलाधिकारी बी. प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर चंद्र प्रकाश पाठक, चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक प्रताप नारायण ने विद्वान पुरोहितों की मौजूदगी में विधिवत हवन पूजन करते हुए क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी किसान राम अनुज सिंह के गन्ने की तौल करते हुए चीनी मिल का शुभारंभ किया।
किसान सहकारी चीनी मिल का शुभारंभ महज औपचारिक ही रहा। शुभारंभ के दिन महज दो किसानों की दो ट्रालियों के गन्ने की खरीद हुई। जबकि, मिल प्रशासन और जिला गन्ना अधिकारी का दावा था कि मिल शुभारंभ के दिन ही 630 कुंतल गन्ने की खरीद की जाएगी।
जिसके लिए गन्ना किसानों को पर्ची जारी करने की बात भी कही गई थी। हकीकत में चीनी मिल में अभी बॉयलर के साथ-साथ अन्य जर्जर संयंत्रों को भी सुधारा जा रहा है। जिनमें करीब अभी एक से दो दिन का समय लग सकता है।
जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार का दावा था कि चीनी मिल शुभारंभ से ही अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करना शुरू कर देगी। बताते चलें कि बीते साल जहां चीनी मिल का शुभारंभ 28 नवंबर को हो गया था। वहीं इस वर्ष छह दिसंबर को चीनी मिल का शुभारंभ हुआ है।
किसानों को उम्मीद थी कि इस बार चीनी मिल देर से शुरू हो रही है तो पूरी तैयारी हो गई होगी। जिला गन्ना अधिकारी के दावों से जहां किसानों में एक ऊर्जा का संचार हुआ था। वहीं, आज शुभारंभ के बाद भी चीनी मिल न चलने से किसानों में निराशा छाई हुई है। इस मौके पर सीसीओ राधेश्याम पासवान, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार, चीनी मिल के अधिकारी कर्मचारी मजदूर के साथ-साथ किसान भी मौजूद रहे।
चीनी मिल मजदूर संघ ने सौंपा ज्ञापन
किसान सहकारी चीनी मिल का शुभारंभ करने आए अपर जिलाधिकारी बी प्रसाद को पूर्वांचल किसान सहकारी चीनी मिल मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उनके 20 माह के बकाया वेतन भुगतान कराने के साथ सीजनल/ संविदा/दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण, उत्पीड़न एवं भेदभाव को रोका जाए।
मिल शुभारंभ कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने बनाई दूरी
मंगलवार को जनपद की इकलौती किसान सहकारी चीनी मिल के शुभारंभ के अवसर पर जनप्रतिनिधियों की न मौजूदगी किसानों के प्रति संवेदनहीनता साबित हुई। जनप्रतिनिधियों की किसान सहकारी चीनी मिल के शुभारंभ पर न मौजूदगी यह साबित करती है कि या तो चीनी मिल प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों को बुलाना उचित नहीं समझा या फिर स्थानीय जनप्रतिनिधि किसान सहकारी चीनी मिल के शुभारंभ में शामिल नहीं होना चाहते थे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : अब स्कूलों के विद्यार्थी लाएंगे खेती- किसानी के क्षेत्र में क्रांति
