जौनपुर : बड़े बकायेदारों पर प्रशासन सख्त, डीएम बोले सूची बनाकर करवाएं भुगतान

जौनपुर : बड़े बकायेदारों पर प्रशासन सख्त, डीएम बोले सूची बनाकर करवाएं भुगतान

अमृत विचार, जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। डीएम ने निर्देश दिया कि नेवर पेड उपभोक्ताओं से बिल जमा कराना सुनिश्चित करें।

10 किलोवाट से ऊपर के बड़े बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काटते हुए विद्युत बिल जमा कराने की कार्यवाही की जाए। इसके अलावा अफसरों को निर्देश दिया कि, प्रत्येक खंड अपने 10 बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर बिल का भुगतान कराएं। ग्रामीण क्षेत्रों में पंपिंग सेट पर मीटर लगाने की कार्यवाही जल्द से जल्द पूरी की जाए।

खंड विकास अधिकारी ने महिलाओं को दिलाई शपथ

रामनगर विकासखंड के ब्लॉक परिसर में वीडियो  शशिकेष सिंह एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख अरविंद सिंह मखडू के नेतृत्व में महिलाओं को लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूक किया गया। इस दौरान एनआरएलएम के प्रबंधक रमेश यादव अमित कुमार शर्मा विकास मोदनवाल उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश आजीविका मिशन के तहत समूह की महिलाओं ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। बताया कि महिलाएं सुरक्षित नहीं है, महिलाओं के साथ लिंग विभेद किया जा रहा है। चाहे वह कार्यालय हो या कोई भी सामाजिक स्थल महिलाएं बाहर निकलने में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। बताया कि महिलाओ के साथ लिंग विभेद होने के कारण उनके साथ र्व्यवहार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-जौनपुर : डीसीएम की चपेट में आने से युवक की मौत