बरेली: 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट, छह पर लगी गैंगस्टर

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार। बिहारमान नगला में बीडीए की जमीन को हेराफेरी के बाद बेचकर करोड़ों रुपये कमाने के मामले में इज्जत नगर पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। मामले में पुलिस ने छह लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। मामले में सोमवार को मुकदमे में नामजद सात आरोपी अरविंदर सिंह, रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह, हनी सिंह भाटिया, सतवीर सिंह, युवराज सिंह और सर्वेश कुमार के खिलाफ चार्जशीट लगा दी।

इसके बाद मंगलवार को सर्वेश कुमार को छोड़कर पुलिस ने बाकी छह आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने के बाद अरविंदर सिंह, रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह, हनी सिंह भाटिया, सतवीर सिंह व युवराज सिंह फिर से पुलिस के वांछित हो गए हैं।

पुलिस अब गैंगस्टर के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कर सकती है। इसके साथ ही पुलिस आरोपियों की संपत्ति चिन्हित कर उस पर जब्तीकरण की कार्रवाई कर सकती है।

आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। जल्द इनके खिलाफ और भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। - अखिलेश कुमार चौरसिया, एसएसपी

ये भी पढ़ें - बरेली: उपासना स्थल कानून का सख्ती से होना चाहिए पालन

संबंधित समाचार