बड़ी खबर: PFI सदस्यों के खिलाफ ED स्पेशल कोर्ट में आरोप तय
लखनऊ, अमृत विचार। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 7 सदस्यों के खिलाफ आरोप तय हो गए हैं। ताजा मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय की स्पेशल कोर्ट ने ये आरोप मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में तय किये हैं। मिली जानकारी के अनुसार यूपी में हाथरस कांड के बाद आरोप लगाया गया था कि देश में माहौल बिगड़ने के लिए पीएफआई ने विदेश से गलत तरीके से धन जमा किया है। इसको लेकर देश भर में पीएफआई से जुड़े लोगों और उनके ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी। इस पूरे मामले में अब आरोप तय कर दिए गए हैं और इस मामले में अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी।
ये भी पढ़ें-लखनऊ: नशे में धुत दबंगों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत, पहचान में जुटी पुलिस
