नैनीताल: छात्र आंदोलन लाया रंग 24 दिसंबर को होंगे चुनाव

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

नैनीताल, अमृत विचार। छात्र संघ चुनाव कराए जाने को लेकर बीते सोमवार से छात्र नेताओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में जमकर हंगामा काटा था। इस दौरान उन्होंने कुलसचिव का घेराव भी किया। वही, मंगलवार से दो छात्र नेता भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। और विश्वविद्यालय प्रशासन चुनाव की तिथि घोषित नहीं करने तक अनशन रखने की घोषण की थी।

मंगलवार को डीएसबी परिसर के छात्र नेता शुभम बिष्ट व काशीपुर राधे हरी महाविद्यालय के गुरकीरत सिंह भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी एक सूत्री मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वह भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे जिसके बाद  बुधवार को कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने पत्र जारी कर कहा है कि 24 दिसंबर को छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे।घोषणा

संबंधित समाचार