CM योगी कार्यक्रम से पहले 'कुत्तों की शामत', बरेली कॉलेज से पकड़े कुत्ते
बरेली, अमृत विचार। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर पूरे शहर में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं। वहीं बरेली कॉलेज में लगाए गए उनके कार्यक्रम के पंडाल के आस-पास कोई आवारा जानवर न भटके, इसको लेकर नगर निगम ने बाकायदा अभियान चलाया है।
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 7, 2022
जिसके तहत बरेली कॉलेज परिसर में घूमने वाले आवारा कुत्तों को पकड़कर नगर निगम की टीम ने कैद कर लिया है। जिससे प्रबुद्धजन सम्मेलन में पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह का यह नुकसान न पहुंचा सकें और शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न हो सके।
यह भी पढ़ें- बरेली: CM योगी को सुनने उमड़ रही भीड़, चेकिंग के बाद ही दी जा रही एंट्री
