अयोध्या: निजी स्कूलों की तर्ज पर अब परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी उठायेंगे टूर का लुत्फ
समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक ने जारी किया आदेश
अमृत विचार, अयोध्या। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति व ठहराव को लेकर नई पहल की गई है। अब निजी स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी शैक्षिक भ्रमण के लिए ले जाए जाएंगे। इसके लिए समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है। इन स्कूलों के बच्चों को जिले के ऐतिहासिक स्मारकों व धरोहरों का भ्रमण कराया जाएगा।
राज्य परियोजना निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि परिषदीय विद्यालयों के प्रति बच्चों की रुचि विकसित करने के लिए शैक्षिक भ्रमण कराया जाए। इस शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से बच्चों में देश के प्रति गौरव व प्रेम की भावना जागृत की जाए।
निर्देश दिया गया है कि जनपद के विभिन्न स्कूलों से कम से कम 200 बच्चों का चयन किया जाए। इसके साथ भ्रमण के दौरान बच्चों की सुरक्षा व संरक्षा की उचित व्यवस्था की जाए। निर्देश दिए गए हैं कि प्रति बीस बच्चों पर एक शिक्षक - शिक्षिका नियुक्त की जाए यानि भ्रमण के लिए कम से कम दस शिक्षक-शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई जाए। निर्देश के तहत भ्रमण कार्यक्रम 14 दिसम्बर तक अवश्य करा लिया जाए।
इस शैक्षिक भ्रमण के लिए वाहन आदि व्यवस्था के लिए अधिकतम व्यय धनराशि 75 हजार रुपये निर्धारित की गई है। जिसमें बच्चों के नाश्ता व भोजन के लिए प्रति छात्र सौ रुपए व्यय किया जाएगा। यह भी कहा गया है यह बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने स्तर से संबधित व्यवस्था को सुनिश्चित करा सकते हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सभी खंड शिक्षा क्षेत्रों के स्कूलों से शैक्षिक भ्रमण के लिए बच्चों को चिन्हित किया जाएगा। इसके बाद भ्रमण की तिथि व स्थल निर्धारित किया जायेगा।
ये भी पढ़ें-बहराइच: प्राथमिक विद्यालय में लगा ताला, कैसे हो पढ़ाई
