बहराइच: प्राथमिक विद्यालय में लगा ताला, कैसे हो पढ़ाई

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

शिकायत के बाद भी नहीं सुधर रही स्थिति

अमृत विचार, बहराइच। जिले के प्राथमिक विद्यालय बांसगढ़ी में ताला लगा हुआ है। ऐसे में स्कूल में नामांकित छात्र बिना शिक्षा के ही वापस लौट रहे हैं। स्कूल बंद होने से शिक्षा के साथ मिड डे मील व्यवस्था भी प्रभावित है। लेकिन उच्चाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

महसी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय चमारनपुरवा प्रधानाचार्य और शिक्षकों की तैनाती है। विद्यालय में 100 से अधिक छात्र भी नामांकित हैं। इसके बाद भी विद्यालय का ताला नहीं खुल रहा है। 

कुछ यही हाल बुधवार को भी रहा। विद्यालय में ताला लगा रहा। जबकि विद्यालय में तैनात शिक्षक भी सुबह 10 बजे तक नहीं पहुंचे। ऐसे में विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाले बच्चे टहलते दिखे। ऐसे ही अनुमान लगाया जा सकता है कि शिक्षा विभाग बच्चों की शिक्षा के लिए कितना सजग है। इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी से कराई जा रही है। इसके बाद संबंधित के विरुद्ध कार्यवाई होगी।

ये भी पढ़ें-बहराइच: आबादी में पहुंच गया गैंडा, वन कर्मियों की लगी ड्यूटी        

संबंधित समाचार