नदियों की सफाई अभियान में एनसीसी कैडेट निभा रही अहम भूमिका

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। यूपी की नदियों को स्वच्छ बनाने में एनसीसी कैडेट अपनी अहम भूमिका निभा रही है। एनसीसी निदेशालय लखनऊ की ओर से पिछले 2 दिसंबर से अभयिान जारी है। इसी क्रम में अभियान के अंतर्गत 20 यूपी गर्ल्स बटालियन द्वारा एनसीसी कैडेटों ने प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रम किए। जिसमें नदी की सफाई, जागरूकता रैली तथा पॉलिथीन  को एकत्र करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें कैप्टन राज डॉ राजश्री एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर, लेफ्टिनेंट डॉ मनोज कुमार डढवाल, लगभग 150 एनसीसी कैडेटों, 10 एलुमनाई तथा 02 भारतीय थल सेना निरीक्षक उपस्थित रहे। एनसीसी कैडेटों ने सभी नागरिकों को प्रदूषण के प्रति जागरूक करने के लिए रैली और विभिन्न उपायों को पोस्टर और नारों द्वारा बताया।

 इसी कार्यक्रम के तहत 20 गर्ल्स बटालियन के एनसीसी कैडेटों द्वारा आशियाना और विश्वविद्यालय परिसर में रैली निकाल कर उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया गया और विश्वविद्यालय के अंदर तथा आसपास स्थित तालाबों की साफ-सफाई की गई कैडेटों और छात्रों ने सफाई के दौरान तालाबों से प्लास्टिक की बोतल व अन्य अपशिष्ट पदार्थों को भी निकाला। जल संरक्षण के लिए सभी कैडेटों ने शपथ ली ।

ये भी पढ़े:- लखनऊ: सपा ने रामपुर उपचुनाव को बताया ‘लोकतंत्र की हत्या’, संवैधानिक संस्थाओं से जांच कराने की उठाई मांग

संबंधित समाचार