जौनपुर : सेंध काटकर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से दो लाख की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, मुंगराबादशाहपुर/ जौनपुर। बीती रात चोरो ने इलेक्ट्रॉनिक की दूकान में सेंध काटकर दो लाख का माल पार कर दिया ।भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर थाने मे दे दी है।पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है।

थाना क्षेत्र गड़ियवा निवासी रामकुमार पटेल का नई बाजार बेलवार मार्ग पर आर0के0 इलेक्ट्रॉनिक के नाम से दूकान है।मंगलवार की रात वह अपनी दूकान बंद करके घर सोने चले गये थे। रात मे चोर दूकान के पीछे से सेंध काटकर अंदर घुस गये और दूकान मे रखा नया पंखा,फर्राटा फैन,इंडक्शन चूल्हा,केबल तार ,पाईप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान उठा ले गये।

 चोरी गये सामानों की कीमत करीब दो लाख बताई जा रही है। घटना की जानकारी दूकान मालिक को सुबह हुई जब वह दूकान खोलने आए ।शटर खोलकर अंदर घुसे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और दूकान से कीमती सामान गायब थे।पीछे जाकर देखा तो सेंध कटी थी।घटना की फौरन थानाध्यक्ष रमेश यादव को दी ।पुलिस मौक पर पहुंची और घटना की तहकीकात मे जुट गई है।

यह भी पढ़ें:-जौनपुर : डीएम बोले-मनरेगा में अधिक भुगतान वाले गांव की टीम बनाकर सत्यापन कराएं

संबंधित समाचार