पीलीभीत: दूल्हे के सिर पर नोट दिखाने पर विवाद, मारपीट के बाद तोड़फोड़ 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकाने के भी आरोप 

अमृत विचार, गजरौला। बरात में दूल्हे के सिर पर नोट दिखाने को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने हमलाकर होते हुए दूसरे की पिटाई कर दी। शोर पर बचाने आए उसके तहेरे भाई को भी पीटा। रंजिशन कार के शीशे भी तोड़ दिए। गजरौला पुलिस ने मामले में दो सगे भाइयों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

माधोटांडा थाना क्षेत्र के सबलपुर रंपुरा फकीरे गांव के निवासी विपिन कुमार ने गजरौला थाने में एक तहरीर दी। जिसमें बताया कि एक दिसंबर को ग्राम खाग में बरात आई थी। जिसमें खाग गांव के ही रहने वाले सगे भाई पप्पू और रवि भी थे।

दूल्हे के ऊपर नोट दिखाने को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर दोनों ने मिलकर पीड़ित से झगड़ा शुरू कर दिया। गाली गलौज का विरोध करने पर मारपीट की गई। जब तहेरा भाई फूलचंद बीच बचाव कराने पहुंचा तो उसे भी मारा-पीटा। इसके बाद बोलेरो के पीछे की तरफ का शीशा भी आरोपियों ने तोड़ दिया।

किसी तरह पीड़ित पक्ष ने अपनी जान बचाई। गजरौला पुलिस ने आरोपी रवि और पप्पू के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, तोड़फोड़ और एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि मामले में तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर दी गई थी। इसकी विवेचना सीओ सिटी कर रहे हैं।

संबंधित समाचार