शाहजहांपुर: सीएम ने 34 परियोजनाओं का शिलान्यास, 53 का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने 308.18 करोड़ की 87 परियोजनाओं की सौगात दी
अमृत विचार, शाहजहांपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिरनीबाग रामलीला मैदान में आयोजित प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन में जिले को 308.18 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी, जिसमें 155 करोड़ की 34 परियोजनाओं का शिलान्यास किया तो वहीं 152 करोड़ की 63 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। सीएम योगी ने मंच से बटन दबाकर शिलापटों का पर्दा हटाया तो पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। सीएम योगी ने कहा, कि विधानसभा में जिस तरह आपने भाजपा का साथ दिया वैसे ही भाजपा इन परियोजनाओं के माध्यम से आपका साथ देने का काम रह रही है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: 12 करोड़ से जगमगाएंगे नगर निगम में शामिल 26 गांव, लो-वोल्टेज और फाल्ट की समस्या दूर होगी
प्रबुद्ध सम्मेलन में सीएम योगी ने सदर विधानसभा के लिए 31.45 करोड़ की 13 परियोजनाएं, तिलहर के लिए 28.81 करोड़ की आठ, पुवायां की 24.49 करोड़ की आठ, ददरौल में 20.98 करोड़ की आठ, जलालाबाद में 25.94 करोड़ की छह, कटरा की 23.74 करोड़ की 10 की योजनाओं का लोकार्पण किया है।
वहीं सदर विधानसभा में 17.31 करोड़ की 13 परियोजना, तिलहर में 24 लाख की एक परियोजना, पुवायां में 74 लाख की तीन, ददरौल में 24 लाख की एक, जलालाबाद में 33.51 लाख की 12 कलान और 103.76 लाख की चार परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। लोकार्पण में सबसे अधिक सदर विधानसभा और शिलान्यास में सबसे ज्यादा कटरा को तोहफा मिला है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मेयर समेत सात सीटें अनारक्षित, चार निकायों का महिलाएं संभालेंगी नेतृत्व
