इटावा :  लायन सफारी में पर्यटकों देख सकेंगे, चार  शेरों की उछलकूद 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार इटावा। जिले के लायन सफारी पार्क में आने वाले पर्यटकों को अब पांच हेक्टेयर में चार  शेरों के दीदार कराए जा रहे हैं। इससे इन शेरों को भागने दौड़ने के लिए काफी स्थान मिल गया है।  पर्यटकों को भी शेरों के दीदार हो रहे हैं। पहले एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में तीन शेरों को पर्यटकों के दीदार के लिए छोड़ा गया था ।  अब इसे बढ़ाकर 5 हेक्टेयर तक कर दिया गया है।

 अब शेरों की संख्या भी बढ़ाकर पांच किए जाने की योजना है । अब  चार शेर इस पांच हेक्टेयर के क्षेत्र में दिनभर उछल कूद करते हैंं। पर्यटकों को इनके दीदार होते हैं।  फिलहाल रूपा, सोना, नीरजा तथा गार्गी को छोड़ा गया है। जो इस क्षेत्र में खुले में उछल कूद कर रहे हैं।  वहां से निकलते हुए पर्यटक इनका दीदार कर रहे है। सफारी के डिप्टी डायरेक्टर एके सिंह ने बताया कि अभी शेर कान्हा को भी पर्यटकों के दीदार के लिए छोड़े जाने की योजना है। उसके बाद पर्यटकों को सफारी में पांच शेरों के दीदार होने लगेंगे।

 इटावा सफारी पार्क में पर्यटक मुख्य रूप से शेरों को देखने के लिए ही आते हैं ।हालांकि अभी तक उन्हें कम क्षेत्रफल में कम संख्या में शेर देखने को मिल रहे थे लेकिन अब इसमें धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। आने वाले दिनों में यह संख्या पांच भी हो जाएगी।  तब सफारी आने वाले पर्यटक एक साथ एक क्षेत्र में 5 शेरों के दीदार कर सकेंगे, इससे स्वाभाविक रुप से पर्यटकों के लिए सफारी का आकर्षण बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़ें:-हरदोई : बस अड्डे के लिए मंत्री रजनी तिवारी ने स्वीकृत कराया धन

संबंधित समाचार