मेरठ: पहले खुलवाया दरवाजा, फिर ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, 20 साल पुरानी रंजिश में सिपाही के भाई की हत्या

मेरठ: पहले खुलवाया दरवाजा, फिर ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, 20 साल पुरानी रंजिश में सिपाही के भाई की हत्या

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के गांव तोफापुर में बुधवार देर रात 20 साल पुरानी रंजिश में सिपाही के भाई के मेघराज (35) की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। इसकी जानकारी पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

आवाज देकर खुलवाया दरवाजा, बरसा दी गोलियां
तोफापुर गांव निवासी मेघराज यादव पांच भाई हैं। मेघराज तीसरे नंबर का था। बुधवार देर रात सभी परिजन गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इस दौरान घर पर मेघराज, विनोद और मां ही घर पर थे। कार सवार बदमाश घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने मेघराज की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके से पिस्टल और खोखे बरामद किए हैं। मृतक मेघराज का सबसे बड़ा भाई मदन यूपी पुलिस में सिपाही है और शामली में तैनात है। जबकि, दूसरा भाई नोएडा में नौकरी करता है। 

20 साल से चल रही रंजिश
मेघराज और गुड्डन के बीच 20 साल से रंजिश चली आ रही है। साल 2013 में मेघराज के चाचा की रंजिश के चलते हत्या की गई। इसके बाद साल 2015 में गुड्डन की हत्या कर दी गई। गुड्डन की हत्या में मेघराज के छोटे भाई आनंद को नामजद किया गया। आनंद जेल में बंद है। भाई की हत्या की जानकारी पर शामली से सिपाही भाई व नोएडा से दूसरा भाई रात में ही गांव पहुंच गए। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : मेरठ: जाखो राखे साइयां मार सके ना कोय, हत्या के इरादे से कार सवार ने मारी टक्कर, बची जान

ताजा समाचार

KKR vs MI: केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 24 रन से हराया, सूर्यकुमार का अर्धशतक भी गया बेकार...प्लेऑफ में जाने की उम्मीद खत्म!
बरेली: शहर में 228 छोटे-29 बड़े नालों की होनी है सफाई, नहीं हो पाया टेंडर...दुर्गंध और मच्छरों से स्कूली बच्चे परेशान
बरेली: एसआर स्कूल को नोटिस, चयनित बच्चों को प्रवेश देने से किया था मना
लखनऊ: पीएम आवास योजना के तहत घर दिलाने के लिए आये फोन तो हो जायें सावधान, ठगी का हो सकते हैं शिकार
बरेली: गेहूं खरीद के लक्ष्य में पिछड़ने पर आरएफसी ने लगाई फटकार, सिर्फ 11.35 प्रतिशत हुई खरीद
चुनाव के प्रत्येक चरण के बाद मतदान प्रतिशत के आंकड़े समय पर जारी करना महत्वपूर्ण: निर्वाचन आयोग