मेरठ: जाखो राखे साइयां मार सके ना कोय, हत्या के इरादे से कार सवार ने मारी टक्कर, बची जान

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मेरठ, अमृत विचार। खरखौदा थाना क्षेत्र के जाहिदपुर में एक कार सवार ने हत्या के इरादे से घर के बाहर खड़े एक युवक पर कार चढ़ा दी। हादसे में युवक कार के नीचे आने के बाद भी बाल-बाल बच गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

जाहिदपुर निवासी नदीम ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई अब्दुल 5 दिसंबर की रात दुकान से घर लौट रहा था। अब्दुल घर के बाहर दरवाजा खुलने का इंतजार कर रहा था। तभी, एक ऑल्टो कार तेज रफ्तार में उसे आती दिखी। जिसपर अब्दुल किनारे पर खड़ा हो गया। लेकिन चालक ने अब्दुल के भाई पर कार चढ़ा दी।

नदीम का कहना है कि कार में अनस, सुहैल मौजूद थे। दोनों जाहिदपुर के निवासी हैं और सभी ने शराब पी रखी थी। सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि पांच सैकेंड में पूरी घटना हुई। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है।

ये भी पढ़ें - मेरठ: स्कूल के बहाने जाते थे OYO होटल, शिकायत पर SDM ने मारा छापा, सात जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले

संबंधित समाचार