मेरठ: स्कूल के बहाने जाते थे OYO होटल, शिकायत पर SDM ने मारा छापा, सात जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के मवाना में हस्तिनापुर ‌रोड पर OYO होटल में बुधवार को एसडीएम ने छापा मारा तो सात जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले। इन जोड़ों में स्कूल के नाबालिग छात्र-छात्राएं भी मिले। पुलिस ने सभी की आइडी देखने के बाद घर भेज दिया।

यह भी पढ़ें- बिहार से मेरठ पहुंची स्पेशल विजिलेंस यूनिट, फरार IPS आदित्य की तलाश में दबिश, परिजनों से पूछताछ के बाद वापस लौटी

स्कूल के बहाने जाते थे OYO होटल
मवाना व आस पास के गांवों में रहने वाले नाबालिग स्कूली छात्र-छात्राएं आए दिन हस्तिनापुर रोड स्थित OYO होटल में आते थे। घंटों तक वह होटल में ही रहते थे। स्कूल से लगातार छात्र-छात्राएं बंक मारते थे। इस पर पास की ही गंगा ग्रीन सिटी की कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं को शक हुआ। महिलाएं लगातार स्कूली विद्यार्थियों पर निगरानी बनाए हुए थी। बुधवार को भी कई स्कूली छात्र-छात्राएं होटल पहुंचे।

SDM से की शिकायत, तो  हुई छापेमारी
महिलाओं ने इस मामले की जानकारी हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को दी। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को जानकारी हुई कि होटल में एक विशेष समुदाय का युवक हिंदू युवती को लेकर पहुंचा है। जिस, पर पदाधिकारी इकट्ठा होकर SDM अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे। कॉलोनी की महिलाओं व पदाधिकारियों ने SDM को पूरे मामले की जानकारी देते हुए शिकायत की। इस पर SDM ने तत्काल मवाना थाना पुलिस को मौके पर बुलाकर होटल पर छापेमारी की।

छापेमारी में मिले सात जोड़े
SDM अखिलेश यादव ने पुलिस के साथ OYO होटल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को सात जोड़े आ‌पत्तिजनक स्थिति में ‌मिले। इनमें छात्र-छात्राएं भी थे। पुलिस ने सभी की आईडी चेक करने के बाद घर भेज दिया। वहीं, विशेष समुदाय के युवक व युवती के पहुंचने की जानकारी पर आइडी चेक की गई तो पता चला कि युवक ने गलत नाम से रजिस्टर में एंट्री की हुई थी। साथ ही पुलिस ने रजिस्टर व होटल के मैनेजर को हिरासत में ले लिया। कॉलोनी के महिलाओं ने बताया कि काफी दिनों से होटल में इस तरह का काम चल रहा था।

यह भी पढ़ें- मेरठ: GST के अधिकारियों के आते ही गिरने लगे शटर, बंद दुकानों के आगे खड़े होकर फर्म के नामों की बनाई सूची

संबंधित समाचार