बिहार से मेरठ पहुंची स्पेशल विजिलेंस यूनिट, फरार IPS आदित्य की तलाश में दबिश, परिजनों से पूछताछ के बाद वापस लौटी
मेरठ, अमृत विचार। आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में बिहार कैडर के आईपीएस अफसर आदित्य कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार हैं। बुधवार को बिहार विजिलेंस की टीम सिविल लाइन क्षेत्र के सुभाष नगर में उनके घर पर पहुंची और परिजनों से घंटों पूछताछ के बाद वापस टीम लौट गई।
यह भी पढ़ें- मेरठ: कृषि विवि की 51वीं प्रबंध परिषद की बैठक अयोजित, 348 छात्रों को बटेंगी मेडल-डिग्रियां
स्पेशल विजलेंस यूनिट के एडीजी नैय्यर हसनैन खान के अनुसार आईपीएस आदित्य कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि बिहार के गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार को निलंबित कर दिया गया है। पटना, गाजियाबाद और मेरठ में उनकी संपत्ति होने की जानकारी सामने आ रही है, जिस कारण इन ठिकानों पर छापामारी जारी है। टीम का नेतृत्व पटना, बिहार विजिलेंस के डिप्टी एसपी लव कुमार कर रहे थे।
आदित्य कुमार के घर पहुंचकर टीम ने लगभग तीन घंटे तक परिजनों से पूछताछ की और वापस लौट गई। एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है मेरठ का मामला नहीं है। बिहार में आदित्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। टीम उसी मामले को लेकर जांच करने आई थी।
