मेरठ: अपने ही विभाग के आरक्षी से ले रहा था पांच हजार की रिश्वत, एंटीकरप्शन की टीम ने आबकारी विभाग के बाबू को किया गिरफ्तार
मेरठ, अमृत विचार। एंटी करप्शन की टीम ने बुधावर को आबकारी विभाग के एक बाबू को पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। बाबू से टीम थाने में पुछताछ करने में जुटी है।
ये भी पढ़ें- मेरठ: कृषि विवि की 51वीं प्रबंध परिषद की बैठक अयोजित, 348 छात्रों को बटेंगी मेडल-डिग्रियां
टीम से की थी शिकायत
आबकारी विभाग के आरक्षी ने एंटी करप्शन टीम से अपने विभाग के बाबू राजकुमार सिंह पर चिकित्सापूर्ति के कागजात पूरे करने के नाम पर पांच हजार रुपए मांगने की शिकायत की थी। तभी से टीम बाबू को पकड़ने के लिए तैयारी में जुट गई थी।
पांच हजार लेते बाबू को धरा
बुधवार को आरक्षी सुरेश कुमार कागज पूरे कराने के लिए पांच हजार रुपए लेकर दफ्तर पहुंचा। जैसे ही सुरेश ने बाबू राजकुमार को पांच हजार रुपए दिए। तुरंत, एंटी करप्शन टीम ने आकर राजकुमार को रंगे हाथों पकड़ लिया। नोटों की जांच की गई तो वहीं नोट मिले, जो सुरेश को देकर टीम ने भेजा था। टीम बाबू राजकुमार को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने पहुंची। यहां, टीम बाबू से पूछताछ करने में जुटी है।
ये भी पढ़ें- मेरठ में खुला 'पुलिस वाला कैफे', खाकी रंग में रंगा पुलिसकर्मियों को देता है फीलगुड
