मेरठ: कृषि विवि की 51वीं प्रबंध परिषद की बैठक अयोजित, 348 छात्रों को बटेंगी मेडल-डिग्रियां
मेरठ, अमृत विचार। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में मंगलवार को प्रबंध परिषद की 51वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दीक्षांत समारोह में मेडल, डिग्री आदि को लेकर प्रस्ताव रखे गए।
कई प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मिला अनुमोदन
बैठक कुलपति डॉ. केके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन करते हुए वित्त नियंत्रक लक्ष्मी मिश्रा ने बताया कि विवि में डिजीलॉकर व्यवस्था लागू करने, प्रसार परिषद के गठन, छात्र खेल परिषद, इंटरनल क्वालिटी इन्श्योरेन्स, विवि की विभिन्न नीतियों से संबंधित प्रस्तावों पर परिषद ने अनुमोदन किया।
यह भी पढ़ें- मेरठ: कचहरी में दो अधिवक्ताओं के बीच मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बैठक में कृषि विवि के 15वें दीक्षांत समारोह में 348 स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाने वाली उपाधियों का प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी गई। प्रबंध परिषद के सदस्य मनोहर सिंह तोमर, निखिल त्यागी, सुमन त्यागी, संयुक्त निदेशक कृषि एएन मिश्रा, उच्च शिक्षा अधिकारी आरके गुप्ता, अपर निदेशक पशुपालन व कुलसचिव डॉ. बीआर सिंह मौजूद रहे। आदि उपस्थित रहे।
इन्हें मिलेंगे मेडल व डिग्री
15वें दीक्षांत समारोह में कृषि स्नातक के 117, जैव प्रौद्योगिकी स्नातक के 53, कृषि परास्नातक के 66, जैव प्रौद्योगिकी परास्नातक के 10, उद्यान परास्नातक के 10, प्रसंस्करण एवं खाद्य प्रौद्योगिकी के 3, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान के परास्नातक के 21, पीएचडी के 68 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान करने का प्रस्ताव रखा गया।
बैठक में दीक्षांत समारोह के अवसर पर कृषि स्नातक की छात्रा आकांक्षा को कुलपति स्वर्ण पदक, छात्र प्रतीक सक्सेना को कुलपति रजत पदक, छात्रा नैन्सी बत्रा को कुलपति कांस्य पदक, जैव प्रौद्योगिकी स्नातक की छात्रा आयुषी सिंह को कुलपति स्वर्ण पदक, छात्रा साक्षी सिंह को कुलपति रजत पदक, छात्रा अविका शर्मा को कुलपति कांस्य पदक, कुलाधिपति स्वर्ण पदक कृषि स्नातक के छात्र श्रेयस मुखर्जी को प्रदान किए जाने पर प्रबंध परिषद द्वारा प्रस्ताव पास किया गया।
यह भी पढ़ें- मेरठ में खुला 'पुलिस वाला कैफे', खाकी रंग में रंगा पुलिसकर्मियों को देता है फीलगुड
