मेरठ: कचहरी में दो अधिवक्ताओं के बीच मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ कचहरी में मंगलवार को किसी बात को लेकर दो अधिवक्ताओं में कहासुनी हो गई। जिसके, बाद दोनों में जमकर मारपीट व लात घूंसे चले। मारपीट की लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। 

ये भी पढ़ें- मेरठ: काउंसिलिंग कर बच्चों की खूबियां तलाश रही सोनी जैन

अधिवक्ताओं में होती रही मारपीट, लोग बनाते रहे वीडियो
मंगलवार को दो अधिवक्ताओं में कहासुनी के बाद मारपीट और जमकर लात घूंसे चलते रहे। मारपीट के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे। परंतु, किसी ने बीच बचाव कराने का प्रयास नहीं किया। उल्टा लोग वीडियो बनाकर मारपीट होती देख हंसते रहे। कुछ अधिवक्ताओं ने दोनों के बीच सुलह कराई। दिनभर यह मामला कचहरी में चर्चा का विषय बना रहा।

वीडियो देख पुलिस मौके पर पहुंची
अधिवक्ताओं की मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जानकारी ली। परंतु, दोनों अधिवक्ता में से किसी ने भी थाने पर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों अधिवक्ताओं ने तहरीर देने से इंकार कर दिया है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- मेरठ: दिल्ली से लापता मानव की निकली सिर कटी लाश, पुलिस हिरासत में आरोपी

 

संबंधित समाचार